गिरिडीह(GIRIDIH): जैन समाज के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल गिरिडीह के सम्मेद शिखर जी मधुबन में बुधवार दोपहर अचानक गैर जैन समाज के लोगों हंगामा शुरु कर दिया. एक के बाद एक सारी दुकानें बंद होनी शुरु हो गई. और स्थानीय लोग सड़क पर उतर गए. और जमकर हंगामा और नारेबाजी करने लगे. कुछ पल के लिए माहौल ही मधुबन का पूरा बदल गया. क्योंकि एक दो नहीं, बल्कि काफी संख्या में स्थानीय दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद हंगामा करते हुए सड़क पर उतरे. जबकि कई ग्रामीण भी इस दौरान एकजुट हो गए. हंगामा की जानकारी मिलने के बाद मधुबन थाना पुलिस भी हंगामा स्थल पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली.
धक्का-मुक्की के बाद बिगड़ा माहौल
जानकारी के अनुसार कुछ स्थानीय स्कूल के छात्र मधुबन के पार्श्वनाथ पहाड़ चढ़ाई कर दर्शन के लिए जाना चाहते थे. सारे स्कूली छात्र स्थानीय ही बताएं जा रहे है. इनके साथ कुछ महिलाओं के भी होने की बात सामने आ रही है. इसी दौरान एक जैन तीर्थ यात्री ने कुछ बच्चों के साथ धक्का-मुक्की कर दिया. जबकि स्कूली बच्चों के साथ मौजूद महिला द्वारा भी जैन तीर्थ यात्री द्वारा धक्का दिए जाने की बात सामने आई है. हालांकि इसका अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाया है. जिस तीर्थ यात्री ने स्कूली छात्रों के साथ धक्का-मुक्की किया. वो नागपुर का जैन तीर्थ यात्री बताया जा रहा है. उसने स्कूली छात्रों को यह कहते हुए धक्का-मुक्की किया वो लोग सिर्फ मधुबन का भक्तिमय माहौल खराब करने यहां आते हैं. इसलिए वो लोग यहां से चले जाएं. इस दौरान जानकारी मिलने के बाद दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरु किया और अपनी-अपनी दुकानों को बंद करना शुरु किया.
पुलिस मौके पर पहुंची
इधर, जानकारी मिलने के बाद मधुबन थाना पुलिस भी वहां पहुंची. लोगों को समझाते हुए नागपुर के जैन तीर्थ यात्री को पूछताछ के लिए मधुबन थाना ले गए. इस बीच घटना की जानकारी सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू को भी दिए जाने की बात कही जा रही है. फिलहाल माहौल पूरी तरह से शांत है.
रिपोर्टः दिनेश कुमार, गिरिडीह