टीएनपी डेस्क (TNP DESK): Union Public Service Commission(UPSC) के द्वारा कुल 146 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसमें जूनियर इंजीनियर, पब्लिक प्रोसिक्यूटर, रिसर्च ऑफिसर समेत तमाम पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन की प्रक्रिया 8 अप्रैल से शुरू की जाएगी. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार कैंडिडेट्स 8 अप्रैल 2023 से 27 अप्रैल 2023 तक के बीच आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर निकाली गई भर्ती
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) – 20 पद, जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 58 पद, पब्लिक प्रोसिक्यूटर – 48 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर (रेग्यूलेशंस एंड इंफॉर्मेशन) – 16 पद, रिसर्च ऑफिसर (योगा) – 1 पद, रिसर्च ऑफिसर (नेचुरोपैथी) – 1 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर (फॉरेंसिक ऑडिट) – 1 पद,असिस्टेंट आर्किटेक्ट – 1 पद
आवेदन शुल्क
इस पदों पर आवेदन के लिए जनरल कैटेगरी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को केवल 25 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं. जिसके बाद One Time Registration पर क्लिक करें और एक रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल बनाएं. उसके बाद आप जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके लिए फॉर्म भरें. सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें.