धनबाद (DHANBAD) :अस्पताल में जहां लोग बीमार होकर इलाज कराने आते हैं, अगर उसी अस्पताल के वार्ड में शादी का मंडप बन जाए ,तो आप इसे क्या कहेंगे? अस्पताल के कर्मचारी शादी के गवाह बन जाएं और हाथ में स्लाइन लगाए दूल्हा अपनी प्रेमिका से शादी कर ले, तो इसको क्या कहा जाए. वह भी शायद सोची - समझी योजना के तहत. जी हां, धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल SNMMCH में बुधवार को शिवरात्रि के दिन एक अनोखी शादी हुई है. इस शादी में अस्पताल के कर्मी गवाह बने और अस्पताल का जहरखुरानी वार्ड शादी का मंडप. दरअसल , बुधवार को शिवरात्रि के दिन कुमारधुबी के रहने वाले आलोक कुमार वर्मा और उसकी प्रेमिका नेहा कुमारी ने अस्पताल में ही शादी कर ली. वार्ड में भर्ती मरीजों की मौजूदगी में सिंदूरदान हुआ और दोनों ने एक दूसरे को जीवनसाथी के रूप में स्वीकार किया.
प्रेमी ने सोमवार को खा लिया था जहर
बताया जाता है कि आलोक वर्मा ने सोमवार की रात अपने घर में शादी के लिए दबाव बनाने के लिए जहर खा लिया था. घटना के बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इमरजेंसी में इलाज के बाद उसे जहरखुरानी वार्ड में भर्ती किया गया था. आलोक के जहर खाने की सूचना पर उसकी प्रेमिका, वैसे तो मंगलवार को ही अस्पताल पहुंच गई थी. वह आलोक के पास ही रहने की जिद कर रही थी. लेकिन आलोक के घर वाले उसे रहने नहीं दे रहे थे. जबरन उसे वार्ड से बाहर निकाल दिया था. इसको लेकर काफी देर तक नोक झोंक भी हुई थी. आलोक के घर वालों के विरोध के बावजूद नेहा अस्पताल में ही रही. बुधवार को आलोक की हालत में सुधार हुआ. होश में आने के बाद उसने नेहा को बुलाया, थोड़ी देर बाद दोनों ने शादी का फैसला कर लिया.
अस्पताल में ही सिंदूर और शादी का जोड़ा मंगाया गया
अस्पताल में ही सिंदूर मंगाया गया. नेहा के लिए शादी का जोड़ा आया. वार्ड में ही दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली. इस अनोखी शादी को देखने के लिए अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों की भीड़ जुट गई. प्रेमिका नेहा इंटर की परीक्षा दे रही है. अभी उसके तीन पेपर बाकी है. प्रेमी आलोक वर्मा के अनुसार वह आईटीआई कर रहा है. दोनों कुमारधुबी के ही रहनेवाले है. दो वर्षों से उनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, नेहा के परिजनों ने उसे धनबाद शिफ्ट कर दिया था. दोनों के घर वालों को इनके प्यार की जानकारी भी थी. लेकिन घर वाले शादी के लिए तैयार नहीं हो रहे थे. लेकिन बेटे को इस हालत में देख आलोक के घर वालों का दिल पसीज गया और वह शादी के लिए हां कर दिए. फिर तो आलोक वर्मा ने इसमें विलंब करना उचित नहीं समझा और अस्पताल में ही शादी की रस्म पूरी कर ली गई.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो