रांची (RANCHI) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज 6:00 बजे रांची एयरपोर्ट ( बिरसा मुंडा एयरपोर्ट ) पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर भाजपा नेता उनका भव्य स्वागत करेंगे. अमित शाह के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से रेडिसन ब्लू (radisson.blu) तक का रास्ता पुलिस छावनी में तब्दील रहेगा. तीन आईपीएस, डीएसपी, इंस्पेक्टर, दारोगा के अलावा 2000 पुलिस जवानों की तैनाती झारखंड पुलिस की ओर से की गई है.
SPG की टीम पूर्व में ही पहुंची रांची
बता दें कि एसपीजी की टीम दिल्ली से रांची पहले ही पहुंच चुकी है. एसपीजी की टीम में रांची पुलिस के अफसरों और भाजपा के स्थानीय नेता के साथ 5 जनवरी 2023 को ही बैठक की थी. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से रेडिसन ब्लू जाने वाले रास्ता का भी जायजा लिया था.
7 को चाईबासा के लिए होंगे रवाना
6 जनवरी की रात अमित शाह रांची में ही रुकेंगे. 7 जनवरी को सुबह 10:05 बजे वह रांची एयरपोर्ट से चाईबासा के लिए रवाना हो जाएंगे. चाईबासा में लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज करेंगे. यंहा अमित शाह भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होंगे. चाईबासा लोकसभा कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. इस कमिटी में पार्टी के स्थानीय नेताओं को शामिल किया गया है. साथ ही अमित शाह टाटा कॉलेज चाईबासा मैदान में चुनाव की तैयारी में लगे" पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और दोपहर में लगभग 1:00 तक रांची एयरपोर्ट लौट आएंगे, फिर वह रांची से रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.