टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : राजधानी रांची में सोमवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक नामी गिरामी होटल के मालिक ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात की. इस मामले को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक कांके रोड स्थित कुप्पुस्वामी रेस्टोरेंट के संचालक शंकर नारायण नायर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उनके परिजनों ने यह जानकारी दी है कि शंकर नारायण नायर पर कर्ज पर का बोझ ज्यादा पड़ गया था, जिसके कारण वो डिप्रेशन के शिकार हो गए और उन्होंने अपनी जिदंगी ही खत्म कर ली.
परिवार वालों ने बताया कि जब सुबह शंकर नारायण ने दरवाज़ा नहीं खोला, तो वे दूसरे कमरे में गए और झांक कर देखा तो उन्हें फंदे से लटका हुआ पाया. इस बीच, कांके थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या का कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है. मृतक केरल का रहने वाला था और अपने लोकल बिज़नेस और परिवार की ज़िम्मेदारियों में बिज़ी था. पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे के कारणों का भी पता लगा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.
वहीं इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है. जांच टीम शंकर नायर के इस कदम के कारणों की जांच कर रही है. पुलिस स्थानीय लोगों, कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना से जुड़े किसी भी संभावित ट्रिगर या स्ट्रेस के बारे में जानकारी जुटाई जा सके.
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या रेस्टोरेंट से जुड़े दबाव, पैसे की दिक्कत, परिवार में तनाव या पर्सनल वजहों ने उन्हें सुसाइड के लिए मजबूर किया. जांच जारी है, और पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पूछताछ के आधार पर जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आ सकती है.
