देवघर (DEOGHAR) : पिछले कुछ दिनों से देवघर में चेन छिनतई की घटना बढ़ गई है. आए दिन किसी न किसी से छिनतई की घटना घटित हो रही है.छिनतई गिरोह द्वारा लगातार घटना को अंजाम दिया जा रहा था जिस कारण पुलिस के नाक में दम कर रखा था.पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने आखिरकार एक एसआईटी टीम का गठन किया. सदर एसडीपीओ रित्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीम को सूचना मिली की सारठ थाना क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्व कई दिनों से ठहरे हुए हैं.एसडीपीओ ने सारठ क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी कर दो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. दोनों कटिहार के कुख्यात कोढ़ा गैंग के सक्रिय सदस्य निहाल कुमार यादव और मिथुन कुमार यादव है.
दोनों पर बिहार और झारखंड के थाना में कई मामले दर्ज
बिहार के कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबजंग के रहने वाले निहाल और मिथुन कुख्यात कोढ़ा गैंग के सक्रिय रहे है.दोनों कटिहार से देवघर आकर छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे थे.दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है.बिहार और झारखंड के इन थानों में इनके ऊपर मामला दर्ज है.23 वर्षीय निहाल कुमार पर बिहार के दरभंगा जिला के बहेरा थाना में कई मामले दर्ज है. वहीं कोढ़ा गैंग के सक्रिय सदस्य 40 वर्षीय मिथुन कुमार यादव पर झारखंड के साहेबगंज जिला के बड़हरवा थाना समेत बोरियो और जमशेदपुर के आजादनगर में मामले दर्ज है.
पुलिस को इनके पास से यह हुआ बरामद
पुलिस ने दोनों के पास से सोना जैसा दिखने वाला 2 चेन. ACE कंपनी का काला रंग का कीपैड मोबाइल, जिसका IMEI नंबर- 358642392694649/ 358642392694646, ACE कंपनी का काला रंग का कीपैड मोबाइल जिसका IMEI नंबर-358642393696007 / 358642393696015. भारतीय स्टेट बैंक का एक ब्लैंक (खाली) पासपुक, सुपर-50 कोचिंग सेंटर के पास छिनतई करने के दौरान पहनने वाला कमीज. फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों से कड़ी पूछताछ कर इनसे अहम जानकारियां हांसिल करने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा