गढ़वा(GARHWA): गढ़वा जिले में 45 आदिवासी परिवारों को पिछले 14 महीने से राशन नहीं मिलने के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संज्ञान लिया है. जिसके बाद से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, झारखंड जनाधिकार मंच द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया गया था. इस पोस्ट में मंच द्वारा बताया गया कि जिले के भंडरियां प्रखंड के बिजका गांव के 45 आदिवासी परिवार पिछले 14 महीने से राशन से वंचित हैं. डीलर द्वारा व्यापक कटौती कर अनाज दिया जाता था. इसका विरोध करने के बाद राशन मिलना ही बंद हो गया. ग्रामीण प्रखंड से लेकर राज्य तक शिकायत कर चुकें हैं. लेकिन दर-दर दौड़ने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई.
वहीं, इस मामले के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में नाराजगी दिखाते हुए डीसी गढ़वा और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए लिखा है कि यह कतई बर्दास्त नहीं है. जल्द से जल्द 45 परिवारों को राशन दिया जाए और संबंधित डीलर पर कड़ी कार्रवाई की जाए. पीड़ित लाभुकों ने कहा कि, हम लोगों को राशन नहीं मिला है. बहुत जगह गए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है. क्या करें समझ में नहीं आ रहा है.
रिपोर्ट: धर्मेन्द्र कुमार