धनबाद(DHANBAD) : नए साल में अगर मैथन में आप पिकनिक मनाना चाहते हैं तो केवल टोटो से ही पहुंच सकते हैं. बाकी वाहनों पर रोक तो नहीं लेकिन कुछ खास तारीखों पर प्रतिबंध रहेगा. डीवीसी प्रबंधन ने पश्चिम बंगाल, झारखंड पुलिस, सीआईएसएफ सहित नाविकों के साथ एक समन्वय बैठक में यह निर्णय लिया है. इस बैठक में सैलानियों की सुरक्षा व सुविधा पर विचार किया गया. कहा गया कि मैथन डैम पर आने वाले सैलानियों की सुविधा के लिए हर उपाय किए जाए. सैलानियों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए कड़े कदम भी उठाए जाए. मैथन डैम में असुरक्षित नौकायन कराने वाले नाविकों पर कार्रवाई की भी बात कही गई. यह भी बात हुई कि 25 दिसंबर, 26 दिसंबर, 31 दिसंबर, 1 जनवरी, 8 जनवरी, 15 जनवरी, 22 जनवरी, और 29 जनवरी को मैथन डैम में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहे. केवल टोटो को ही अनुमति दी जाए,
पिकनिक स्पॉट पर पॉलिथीन, थर्मोकोल प्लेट पर रहेगा प्रतिबन्ध
इस बात का भी निर्णय लिया गया कि पिकनिक स्पॉट पर पॉलिथीन, थर्मोकोल प्लेट पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्णय लिया गया. बता दें कि मैथन डैम पर भारी संख्या में सैलानी पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. यह सैलानी झारखंड, बंगाल के अलावे अन्य इलाकों के भी होते है. साल के अंतिम सप्ताह में तो यहां काफी भीड़ रहती है और यह भीड़ साल के प्रथम सप्ताह तक चलती रहती है. मैथन डैम में नौकायन की भी सुविधा है. नौकायन के दौरान दुर्घटनाएं भी होती रही है, इसलिए सुरक्षित नौकायन के लिए विशेष तैयारी की गई है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद