रांची(RANCHI): सचिवालय घेराव के दौरान लाठी चार्ज और पत्थरबाजी के बाद से राज्य में सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है.एक ओर जहां भाजपा लाठीचार्ज के लिए पुलिस पर सरकार की टूलकिट की तरह काम करने का आरोप लगा कर काला दिवस मनाने का निर्णय लिया है. लेकिन सत्ता पक्ष पत्थरबाजी को लेकर पूरी तरह से भाजपा को घेरने में लगा है. साथ ही काला दिवस मनाने पर भी सवाल खड़ा किया है. झामुमो का कहना है कि पुलिस पर पत्थर और शराब की बोतल मारने वाले काला दिवस मना रहे हैं. इनके कारनामों को जनता देख रही है. किस मुह से जनता के बीच जाएंगे.
हेमंत सरकार की लोकप्रियता से डरी भाजपा
इस मामले में झामुमो प्रदेश प्रवक्ता तनुज खत्री ने कहा कि काले दिल वाले,काली नियत,काली सोच और काला धन लाने वाली भाजपा कला दिवस मनाएगी. तनुज ने कहा कि तीन लाख लोगों के जुटने का दावा करने वालों की पोल खुल गई. इस घेराव में महज कुछ हजार कार्यकर्ता ही रांची पहुंचे. कार्यक्रम को पूरी तरह से फेल होता देख भाजपा ने पूरी हद पार कर शराब की बोतल और पत्थर से पुलिस पर हमला बोल दिया. इसमें कई मीडिया कर्मी और पुलिस जवान घायल हुए है. यह दर्शाता है की भाजपा कितना बौखलाई हुई है. हेमंत सरकार की लोकप्रियता से भाजपा डरी हुई है.