देवघर(DEOGHAR):स्थानीय बॉडी बिल्डरों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले इसके लिए देवघर में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.चुनावी माहौल के बीच देवघर के शिल्पग्राम में आगामी 6 और 7 अप्रैल को प्रोफेशनल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.झारखंड बॉडी बिल्डर संगठन की महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय लिया गया.संगठन के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने जानकारी दी है कि पहली बार वृहत पैमाने पर महिला और पुरुष बॉडी बिल्डरों की ऐसी प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमे देश के विभिन्न राज्यो के राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभागी भाग लेंगे.अध्यक्ष ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में जिम जाने वालों की संख्या में 10 गुणा वृद्धि हुआ है।इससे प्रतीत होता है कि सभी वर्ग के लोग अपना फिटनेस बनाए रखने के लिए आतुर है.
विभिन्न उम्र और कैटोगरी में होगी प्रतियोगिता
झारखंड बॉडी बिल्डर संगठन के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 55 किलोग्राम से लेकर 80 किलोग्राम और इससे ऊपर वाले प्रतिभागियों के बीच तीन वर्ग में आयोजित की जाएगी.जिसमें मेंस फीजिक 170 सेंटीमीटर के अंदर,मेंस फीजिक 170 सेंटीमीटर से ऊपर और महिला फिजिक की ओपन कैटोगरी की प्रतियोगिता आयोजित होगी.इन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में न सिर्फ बिहार, झारखंड के प्रतिभागी भाग लेंगे बल्कि नार्थ ईस्ट, महाराष्ट्र, हरियाणा, दक्षिण भारत, ओड़िसा इत्यादि के राष्ट्रीय स्तर के महिला, पुरुष बॉडी बिल्डर भी प्रतिभागी बनेंगे.
7 को होगा फाइनल और प्रतिभागियों के बीच लाखों रुपए नगद बटेगा
देवघर के शिल्पग्राम में आयोजित होने वाली प्रोफेशनल प्रतियोगिता में शिरकत करने वाले प्रतिभागियों के 6 अप्रैल को बॉडी वेट,हाइट मेजरमेंट के अलावा मार्च पास्ट होगा.प्रतिभागी वीर कुंवर सिंह चौक से टावर चौक स्थित गाँधी प्रतिमा तक मार्च पास्ट करेंगे.संगठन के अध्यक्ष ने बताया कि 7 अप्रैल को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला होगा।मेंस फिजिक और वीमेन फिजिक के प्रतिभागियों के बीच 5 लाख से अधिक रुपिया नगद बांटा जाएगा.देवघर जैसे शहर में राष्ट्रीय स्तर के बॉडी बिल्डरों का जमावड़ा और प्रतियोगिता से स्थानीय प्रतिभागियों में एक नया जोश देखने को मिलेगा.उम्मीद की जानी चाहिए की स्थानीय प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभागियों के बीच अपने फिजिक का लोहा मनवाए.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा