रांची(RANCHI): पुलिस के बारे में अक्सर लोग नकारात्मक सोच रखते हैं. पर ऐसा नहीं है. पुलिस वाले का भी दिल होता है. उनमें भी मानवीय संवेदना होती है. हम आपको बता रहे हैं एक ऐसी ही घटना जिसे जानकर आपको पुलिस की छवि अच्छी लगने लगेगी. यह तस्वीर है झारखंड के एक जिले गोड्डा की.
जब पड़ोसी नही आए मदद को तो पुलिस वालों ने बढ़ाया हाथ
गोड्डा के पथरगामा थाना क्षेत्र में एक महिला की मौत प्रसव के दौरान हो गई. उस घर में मृत महिला के पति और देवर ही रहते थे. महज 2 लोगों के सहयोग से महिला का अंतिम संस्कार के लिए कांधा नहीं दिया जा सकता था. ऐसे में दूसरे लोगों की जरूरत थी. लेकिन आस-पड़ोस का कोई भी व्यक्ति इसके लिए आगे नहीं आए तो पुलिस वालों ने संवेदनशीलता दिखाते हुए यह काम किया. पथरगामा थाना के थानेदार अरुण कुमार और हवलदार बृजेश सिंह ने महिला की अर्थी को कंधा दिया, उसे श्मशान घाट लाया गया. उसके बाद महिला का अंतिम संस्कार हो पाया.
वाकई यह दृश्य पुलिस के चेहरे को संवेदनशील दिखाता है. ज्यादातर समय पुलिस के कामकाज की आलोचना होती है. लेकिन पुलिस वाले अच्छे भी होते हैं. वे भी समाज के अंग हैं. यह हमें नहीं भूलना चाहिए गोड्डा की यह घटना और यह दृश्य जरूर याद रखना चाहिए. पथरगामा थाना के थानेदार और हवलदार धन्यवाद के पात्र हैं.