गुमला ( GUMLA): गुमला जिले के 11 गांवों में शाम छह बजे के बाद अजनबियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. गांव में लगातार हो रही चोरी की घटना से परेशान लोगों ने सामूहिक रूप से बैठक कर यह फैसला लिया है. ग्रामीणों के अनुसार, शाम छह बजे के बाद गांव में बिना अनुमति के किसी बाहरी या अनजान लोगों के आने पर मनाही होगी.
गांव में लगातार हो रही चोरी की घटना से परेशान हैं लोग
स्थानीय लोगों का कहना है कि महीनेभर में 40 से 45 मवेशियों की चोरी हो चुकी है. चोरी की वारदात को लेकर चैनपुर के कुरूमगढ़ क्षेत्र के दर्जन भर गांवों के लोगों में आक्रोश है. सभी का कहना है कि इन गांवों में लगातार चोरी की घटना को बाहरी लोग अंजाम दे रहे हैं. इसकी शिकायत ग्रामीणों की ओर से कई बार स्थानीय पुलिस को भी की गई, मगर पुलिस की ओर से उनको कोई सहायता नहीं मिली. इसके बाद बरडीह पंचायत के करीब 11 गांवों के लोग एक जगह बैठक की.
11 गांवों के ग्रामीणों ने बैठक कर लिया सामूहिक फैसला
इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शाम छह बजे के बाद गांव में अनजान लोगों को प्रवेश के लिए अनुमति लेनी होगी. या फिर उन्हें आने की मनाही होगी. इसी कड़ी में ग्रामीणों ने बरडीह पंचायत के बार्डर इलाके में नो-इंट्री की बोर्ड लगाने का निर्णय लिया है. इन 11 गांवों के लोगों का कहना है कि विगत कुछ दिनों से लगातार हो रही मवेशियों की चोरी से गांव के लोग परेशान हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है. दूसरी ओर, इस मामले में थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार चेतन का कहना है कि ग्रामीणों की ओर से चोरी को लेकर कोई आवेदन नहीं दिया गया है.अगर आवेदन दिया जाता है तो पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी.