पलामू(PALAMU):पलामू जिला की हॉट सीट हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को मतदान होना है. चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी पूरे शबाब पर है. हुसैनाबाद विधानसभा चुनाव में लगातार एनसीपी के कमलेश कुमार सिंह, राजद के संजय कुमार सिंह यादव व बसपा के बीच मुकाबला होता रहा है, इस बार सीधे मुकाबले के आसार है. इस बार एनसीपी से भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं.
हुसैनाबाद के चंदन कुमार का मानना है कि अब तक झारखंड के मतदाताओं ने राज्य में परिवर्तन का मन बना लिया है. इस बार भाजपा लोगों की पहली पसंद के रूप में है. उन्होंने हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को अपार जन समर्थन मिलने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र भाई मोदी व भाजपा की विचारधारा से ही झारखंड का समग्र विकास हो पाएगा. राजा गिरी ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार से ही विकास की गति तेज होगी.लोगों को सम्मान व रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि लोगों के पास मौका है.ये पार्टी झारखंड राज्य और झारखंडी लोगों के लिए दिन-रात काम करती है. इस चुनाव में जिस तरह से भाजपा को प्यार और समर्थन मिल रहा है, झारखंड में सरकार बनना तय है.
उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद विधानसभा से इस बार फिर कमलेश कुमार सिंह विधानसभा जाएंगे. आनंद कुमार ने कहा कि हुसैनाबाद को जिला बनाने के साथ सर्वांगीण विकास भाजपा से ही संभव है. फहद खान ने कहा कि इस बार राजद और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है. उन्होंने कहा कि इस बार राजद की जीत तय होगी. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन ने गरीबों के हित में काम किया है. विवेक प्रसाद ने कहा कि यहां के युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों का सम्मान करते हुए झारखंड का सही ढंग से विकास भाजपा से ही संभव है. युवाओं के लिए भाजपा से अच्छा कोई विकल्प नहीं है.लोगों के विचारों व क्षेत्र की नब्ज टटोलने से हुसैनाबाद में राजद और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला के संकेत मिलते हैं.एक ओर भाजपा से पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह तो दूसरी ओर राजद के पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव मैदान में डटे हैं.कमलेश कुमार सिंह को अपने पुराने कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं पर भरोसा है.वहीं संजय कुमार सिंह यादव को अल्पसंख्यक वोटों पर भरोसा है.
कब कब किससे हुआ मुकाबला
हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में 2009 के विधानसभा चुनाव में राजद के संजय कुमार सिंह चुनाव जीते थे. उन्हें 26735 मत प्राप्त हुए थे, जबकि बसपा के कुशवाहा शिवपूजन मेहता को 23172 व जनता दल यूं के दशरथ कुमार सिंह को 22163 मत प्राप्त हुए थे.2014 के विधानसभा चुनाव में बसपा के कुशवाहा शिवपूजन मेहता को 57275 रिकॉर्ड मत मिले थे, दूसरे नंबर पर एनसीपी के कमलेश कुमार सिंह को 29523, जबकि राजद के संजय कुमार सिंह यादव को 22890 मत प्राप्त हुए थे.2019 में कुशवाहा शिवपूजन मेहता आजसू में शामिल हो गए। मगर मुकाबला एनसीपी, राजद और बसपा के बीच ही रहा.
2019 में विजेता कमलेश कुमार सिंह को 41293 मत मिले थे, जबकि राजद के संजय कुमार सिंह यादव को 31444 व बसपा से पहली बार मैदान में उतरे शेर अली को 28877 व भाजपा समर्थित निर्दलीय विनोद कुमार सिंह को 27860 मत मिले थे.विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा से कमलेश कुमार सिंह, राजद से संजय कुमार सिंह यादव, बसपा से पुनः कुशवाहा शिवपूजन मेहता के साथ साथ एक बार फिर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विनोद कुमार सिंह मैदान में हैं.उनके अलावा अन्य 14 प्रत्याशी भी मैदान में डटे हैं। प्रत्याशियों के भाग का फैसला 13 नवंबर को हुसैनाबाद हरिहरगंज के मतदाता करेंगे.23 नवंबर को मतगणना के बाद स्पष्ट होगा कि हुसैनाबाद की जनता ने किसपर भरोसा जताया है.