निरसा (NIRSA) : इन दिनों निरसा विधानसभा क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. इससे यह प्रतीत हो रहा है कि क्षेत्र में अपराधी चुस्त और प्रशासन सुस्त हो गई है. हालांकि कुछ एक चोरी की घटना में पुलिस द्वारा चोरी का कुछ सामान बरामद किया गया है लेकिन अपराधियों तक पहुंचने में पुलिस अभी तक नाकाम रही है. यह चोरी की घटना बुधवार देर रात की है. कुमारधुबी बाजार स्थित दो दुकान मां जानकी ज्वेलर्स और ज़ैन मोबाइल सेल्स एंड सर्विस में चोरों द्वारा एक ही रात में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती देने का काम किया है.
जानिए कैसे की चोरी
इस चोरी की घटना से बाजार के अन्य दुकानदारों में दहशत बनी हुई है. मां जानकी ज्वेलर्स के मालिक छोटू कुमार ठाकुर ने बताया कि वह बुधवार की रात दुकान बंद कर घर गए थे. गुरुवार की सुबह जब दुकान खोली तो देखा कि पूरा सामान बिखरा पड़ा है. छोटू ने बताया कि उनकी दुकान और बगल की मोबाइल दुकान के बीच में प्लाई का पार्टीशन है. चोर छत पे लगे करकट को हटाकर किसी एक दुकान में घुसे और प्लाई के पार्टीशन को तोड़कर दूसरी दुकान में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया. छोटू ने बताया कि वह आभूषणों की रिपेयरिंग का काम करते हैं. उनकी दुकान से ढाई सौ ग्राम चांदी जिसकी कीमत लगभग 12 हजार की होगी जो चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है.
कुल लाख रुपए की चोरी
वहीं ज़ैन मोबाइल सेल्स एंड सर्विस दुकान के मालिक मो जाफर ने बताया कि नए पुराने मोबाइल बेचते और बनाते हैं. साथ ही मोबाइल एसेसरीस भी बेचते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी दुकान से चोरों द्वारा चार नए मोबाइल,पैंतालिस पुराने मोबाइल,कुछ मोबाइल एसेसरीस और एक हजार रुपए नगद मिलाकर कुल लाख रुपए की चोरी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि उन्होंने चोरी की घटना की सूचना कुमारधुबी पुलिस को दे दी है. कुमारधुबी ओपी प्रभारी संदीप कुमार यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश कर रही है. अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
रिपोर्ट: प्रतीक सिंह