बेरमो (Bermo):-कोयलांचल बेरमो में कोयले के तस्करी को लेकर सुर्खियों में रहती है. लेकिन, कोयले की इस नगरी में ठगो, जालसाजों और सूदखरों का भी जाल बिछा हुआ है. जो लगातार अपनी निगाहें शिकार की तलाश में लगाए रहते हैं. मौका मिलने पर उसे अपने झांसे में लेकर पैसे उड़ा लेते हैं. ऐसा ही एक शख्स इन ठगों के चक्कर में पड़ गया और अपनी गाढ़ी कमाई गंवा दी
28 लाख रुपए की ठगी
सीसीएल के बीएंडके क्षेत्र के अंतर्गत बोकारो कोलियरी के डीडीमाइंस में काम करने वाले बुंदेश्वर कुमार से 28 लाख रुपए की ठगी जालसाजों ने कर ली . बेरमों की सबसे बड़ी कॉलनी सुभाषनगर में रहने वाले बुंदेश्वर के पैसे ठगने का आरोप आधा दर्जन लोगों पर लगाया और इसकी शिकायत बेरमो थाने में की. बताया जा रहा है कि बुंदेश्वर को बैंक से लोन दिलवाकर उसके पैसे को उड़ा लिया गया. इतनी बड़ी रकम की धोखाधड़ी से हर कोई हैरान है . इस जालसाजी पर बेरमो पुलिस भी बेहद गंभीर है. और इस मामले की जांच पूरे शिद्दत से कर रही है. पुलिस ने सभी आरोपियों को थाने में बुलाकर पूछताछ कर रही है औऱ जनकारियां खंगाल रही है कि आखिर गड़बड़ी कहां से शुरु हुई. थाना प्रभारी अशोक कुमार ने आश्वस्त किया कि , जांच के बाद जो भी गुनहगार होंगे. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी . अब देखना है कि पुलिस कैसे 28 लाख की रकम बुंदेश्वर को दिलवाती है. जो उसके मेहनत की कमाई है.