धनबाद (DHANBAD) : हाल के दिनों में एसीबी ने धनबाद के कई पुलिस अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. बावजूद पुलिस अधिकारियों के क्रियाकलापों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है. गोविंदपुर थाने में शनिवार की शाम उस समय अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब एक महिला ने सहायक अवर निरीक्षक पर उनके सामने ही 22 हजार रूपए रिश्वत लेने का आरोप लगा दिया. गांव भीतर, गोविंदपुर निवासी जहांआरा बीवी ने कहा कि मोटरसाइकिल गिरवी रखकर उसने दो किस्तों में यह राशि दी है. इसके बाद भी उनके साथ न्याय नहीं हुआ. यह सुनकर थाना में मौजूद सभी अधिकारी सन्न रह गए.
महिला ने दहेज के लिए प्रताड़ित का मामला दर्ज करवाया था
पुलिस अधिकारी पर आरोप लगाने के बाद थाना प्रभारी महिला को अपने कक्ष में ले गए और उनकी पूरी बात सुनी, फिर शिकायत पत्र भी लिया. शिकायत पत्र में महिला ने कहा है कि उनकी पुत्री ने अपने पति समेत छह लोगों के खिलाफ गोविंदपुर थाने में दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया था. इस केस में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वह अनुसंधानकर्ता से मिली थी. अभियुक्तों को नोटिस देने के नाम पर सहायक अवर निरीक्षक ने पहली बार उससे 7000 रूपए लिए और इसके कुछ ही दिन बाद थाना के बैरक में बुलाकर 15 हजार रूपए हासिल किए, लेकिन अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई. जब वह थाना आकर आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में पूछती तो उसे गालियां देकर भगा दिया जाता है. इतना ही नहीं उसे केस में फंसा देने की धमकी दी जाती है. देखना है मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद