रांची (RANCHI): हेमंत सोरेन सरकार ने सोमवार यानी 8 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक बुलायी है. कल के होने वाले कैबिनेट की बैठक को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि संभावना जताई जा रही है कि हेमंत सरकार पेसा कानून से संबंधित बड़ा प्रस्ताव ला सकती है. दरअसल पंचायती राज विभाग ने नियमावली का ड्राफ्ट तैयार कर कैबिनेट विभाग को भेज दिया था. अब कैबिनेट विभाग ने यह फ़ाइल अंतिम मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेज दी है. मुख्यमंत्री की सहमति मिलते ही इसे राज्य कैबिनेट की बैठक में पेश किया जाएगा. सोमवार दोपहर दो बजे होने वाली कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव लाया जा सकता है. मंजूरी मिलते ही झारखंड में पेसा नियमावली लागू हो जाएगी.
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद बढ़ी प्रक्रिया
झारखंड हाईकोर्ट ने पहले ही सरकार को पेसा नियमावली जल्द लागू करने का निर्देश दिया था. नियमावली लागू न होने के कारण कई प्रशासनिक काम प्रभावित हो रहे हैं. खासकर बालू घाटों का संचालन फिलहाल रुका हुआ है. राज्य के 18 जिलों में बालू घाटों की नीलामी पूरी हो चुकी है, लेकिन नियमावली लागू न होने से निकासी पर रोक बनी हुई है. सूत्रों के अनुसार सरकार शीतकालीन विधानसभा सत्र से पहले ही पेसा नियमावली लागू करना चाहती है. ताकि विपक्ष के सवालों का जवाब दिया जा सके.
2026 की छुट्टियों की सूची पर भी फैसला
कैबिनेट बैठक में वर्ष 2026 की सरकारी छुट्टियों की सूची पर भी मुहर लग सकती है. कितनी और कब छुट्टियाँ होंगी, इस पर फैसला लिया जाएगा.
.jpeg)