टीएनपी डेस्क (TNP DESK): 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म 'द केरल स्टोरी' विवादों में घिरते हुए नजर आ रही है. बता दें कि फिल्म का ट्रेलर जारी होते ही पूरे देश में इस फिल्म की चर्चा तेज होई है. कोई इसे सच्ची कहानी बता रहे है तो कोई फिल्म के रिलीज पर आपत्ती जता रहे है. जिससे यह साफ जाहिर होता है कि इस मूवी के रिलीज होने से पहले ही यह मूवी चर्चा का विषय बन गई है. कोई इसे ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तरह हकीकत बयां करती एक और फिल्म बता रहा है तो कुछ इसे विवादित करार दे रहे हैं. साथ ही इस फिल्म को लेकर सियासत भी शुरू हो चुकी है.
इस मूवी में यह दावा किया जा रहा है कि केरल से 32 हजार हिंदू और ईसाई लड़कियों का जबरन धर्म बदला गया और उन्हें ISIS में शामिल होने के लिए देश से बाहर भेज दिया गया. फिल्म के इसी तथ्य और कथ्य को लेकर विवाद सबसे अधिक बढ़ रहा है.
केरल के मुख्यमंत्री ने किया विरोध
इस मूवी की ट्रेलर जारी होने के बाद केरल सरकार द्वारा इस फिल्म की आलोचना की गई है. ट्रेलर की रिलीज के बाद इस फिल्म को केरल सरकार के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. केरल मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इसे एक प्रचार फिल्म कहा है. उन्होंने कहा कि यह संघ परिवार द्वारा राज्य में चुनावी राजनीति में लाभ प्राप्त करने के लिए बनाई जा रही है. इस से राज्य में अशांती को बढ़ावा दिया जा रहा है.
शशि थरूर ने भी जताई प्रतीक्रिया
इसे लेकर कांग्रेस समेत अन्य दल भी आरोप लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि ये फिल्म सिर्फ एक एजेंडा है. और इसके जरिए सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. वहीं रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ट्वीट करके कहा है कि 'It may be 'your' Kerala story. It is not 'our' Kerala story. थरूर ने कहा कि हो सकता है कि यह आपके केरल की स्टोरी हो, यह हमारे केरल की स्टोरी नहीं है.
क्या है फिल्म की कहानी
इस फिल्म में देश की हिंदू और ईसाई महिलाओं की आपबीती दिखाई गई है, जिनका पहले धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें इस्लाम कबूल करने पर मजबूर किया जाता है. उसके बाद उन्हें आईएसआईएस आतंकवादी बना दिया जाता है. ट्रेलर में कहानी की शुरुआत शालिनी उन्नीकृष्णन नाम की लड़की से होती है, जिसका किरदार अदा शर्मा ने निभाया है. ट्रेलर में अदा की एक दोस्त को आईएसआईएस का रिक्रूटर दिखाया गया, जो इस्लाम अपनाने के लिए लड़कियों का ब्रेनवॉश करती है. इसके अलावा लड़कियों की मुलाकात मुस्लिम युवकों से कराती है और उनका निकाह करा देती है. इसके बाद पीड़ित लड़कियों को आईएसआईएस में भर्ती करा दिया जाता है. जानाकारी के अनुसार सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह हैं. वहीं, फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहाणी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. यह मूवी हिन्दी, तामील, तेलगू और मलयालम भाषा में रिलीज होगी.