धनबाद(DHANBAD): साइबर क्राइम के लिए कुख्यात झारखंड का जामताड़ा का कनेक्शन क्या अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स तस्कर गिरोह से है. क्या जामताड़ा में गांजा मंगा कर दूसरी जगह इसकी सप्लाई की जाती है. क्या जामताड़ा के अपराधी अपना धंधा बदल रहे है. यह सब सवाल शनिवार के बाद उठने शुरू हुए है. दरअसल , गुवाहाटी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) और जामताड़ा पुलिस की संयुक्त छापामारी में मिली उपलब्धि कुछ इसी ओर इशारा कर रही है. बरामदगी बता रही है कि जामताड़ा अब गांजा तस्करी से भी जुड़ गया है. अभी तक साइबर ठगी ,जहरखुरानी और बाइक चोरी के लिए जामताड़ा कुख्यात था. लेकिन अब गांजा तस्करी में भी इसका नाम जुड़ गया है. असम की गुवाहाटी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम और जामताड़ा पुलिस ने तस्करी के एक पुराने मामले में शनिवार को छापेमारी की, तो छापेमारी टीम भी दंग रह गई. वांछित तो पकड़ में नहीं आया लेकिन छापामारी टीम ने घर से 12 लाख 80 हजार रुपए नगद , एक पिस्टल, नो गोलियां बरामद किया. दरअसल , गुवाहाटी में 16 मार्च 2024 को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने एक वाहन में भारी मात्रा में ले जाए जा रहे गांजा पकड़ा था, छापेमारी में गाड़ी चला रहा चालक पकड़ में आया था.
16 मार्च 2024 मामले की जाँच हुई तो फूटा भंडा
टीम को जानकारी मिली कि यह गांजा जामताड़ा का सूर्य पानी निवासी कालीपादो भंडारी मंगा रहा था.उसके बाद छापेमारी की गई. बता दें कि गांजा तस्करी के मामले में एनसीबी गुवाहाटी की टीम की दस्तक जामताड़ा में पड़ी है. जहां एनसीबी और जामताड़ा पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में गांजा तस्कर गिरोह के सदस्य कालीपदो भंडारी के घर से छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नगदी, पिस्टल, जिंदा कारतूस, और एयर गन बरामद किये गए है. यह मामला इंटरनेशनल नेक्सस से जुड़ा हुआ हो सकता है. पूरे मामले का खुलासा एसपी अनिमेष नैथानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया है. एसपी ने बताया कि गुवाहाटी में 1008 किलो गांजा तस्करी करते हुए चालक को गिरफ्तार किया गया था. जिसकी निशानदेही पर एनसीबी की टीम जामताड़ा जिले के नाला थाना क्षेत्र के सूर्यपानी गांव के कालीपदो भंडारी की तलाश में पहुंची थी. एनसीबी की टीम ने जामताड़ा एसपी से संपर्क किया.
भारी मात्रा में नगदी और हथियार बरामद
उसके बाद नाल एसडीपीओ और नाला थाना प्रभारी की अगुवाई में टीम गठित कर कालीपदो भंडारी के घर छापेमारी की गई. जहां से 7.6 एमएम की पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस 5.5 एमएम का एक एयर गन तथा 12 लाख 80 हजार रुपए नगद बरामद किये गए है. पुलिस की भनक लगते ही कालीपदो भंडारी मौके से फरार हो गया. एसपी ने बताया कि इस मामले में छापेमारी लगातार जारी है. इतने बड़े पैमाने पर गांजे की तस्करी से इस बात की संभावना है कि यह इंटरनेशनल नेक्सस से जुड़ा हुआ मामला हो सकता है , क्योंकि यह मात्रा कमर्शियल है. संयुक्त रूप से इस पर जांच की जा रही है कि गांजा कहां से लाया जा रहा था और किन-किन राज्यों में इसको खपाने की तैयारी थी. वहीं कालीपदो भंडारी के नेटवर्क को भी पुलिस खंगालने में जुट गई है. साथ हीं उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में जो भी पुलिस टीम शामिल थे , उन्हें पुरस्कृत करने के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा जाएगा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो