लोहरदगा(LOHARDAGA):झारखंड में इन दिनों लगातार जमीन लूट के मामले उजागर हो रहे है. जिसमें कई बड़े लोगों के चेहरे सामने आ रहे हैं. लेकिन फिर भी लोगों में प्रशासन का डर नहीं दिख रहा है. एक बार फिर चंदवा के गुड़ीटांड गांव से जमीन घोटाले की एक खबर सामने आई है. जिसमें पूर्व मुखिया सहित पूर्व प्रखंड प्रमुख की ग्रामीणों ने जमकर धून दिया. इसके साथ ही कुछ ऐसा किया जिसको सुनकर आप हैरान हो जायेंगे.
जमीन की नापी करने के आरोप में पूर्व मुखिया की पिटाई
आपको बताये कि ये पूरा मामला चंदवा के गुड़ीटांड गांव की है. जहां पालकोट राजा की जमीन बता कर उसकी नापी कराना पूर्व प्रखंड प्रमुख परिवा मुंडा और पूर्व मुखिया राजेन्द्र लोहरा को महंगा पड़ गया. दरअसल ये ग्रामीण जिस खेत में खेती कर अपना जीवन यापन कर रहे थे. उसको पालकोट राजा की जमीन कहकर इन दोनों ने जमीन पर नापी कर उसे प्लाटिंग कराने की तैयारियां कर रहे थे. जब ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो आक्रोशित ग्रामीणों ने इनकी मिलकर पिटाई कर दी. साथ ही दोनों से थूक भी चटवाया.
गुस्साये ग्रामीणों ने चटवाया थूक
चंदवा में घटी इस घटना का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. यह घटना दो जून के दोपहर की बताई जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि पालकोट राजा की जमीन बताकर उसकी नापी कराई जा रहा थी. जिससे गुस्साये ग्रामीणों ने दोनों की पिटाई कर दी. फिलहाल पूरे मामले को लेकर चंदवा पुलिस जांच कर रही है
रिपोर्ट- लोहरदगा ब्यूरो