धनबाद(DHANBAD): गुरुवार की रात धनबाद से सियालदह राजधानी एक्सप्रेस अपने तय समय पर ही खुली. लेकिन मतारी पहुंचते पहुंचते ट्रेन में फायरिंग हो गई. फायरिंग जानबूझकर की गई अथवा गलती से गोली चल गई. इसकी तो जांच चल रही है. गोली चलाने वाला भी हिरासत में है. लेकिन इस घटना ने रेल मैनेजमेंट को कुछ देर के लिए भारी परेशानी में डाल दिया था.
फायरिंग करने वाला सिख रेजीमेंट का रिटायर जवान
दरअसल, सिख रेजीमेंट का रिटायर जवान धनबाद से ट्रेन के B आठ बोगी में सवार हुआ. जाना तो उसे हावड़ा राजधानी से था लेकिन वह सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में सवार हो गया. क्यों सियालदह राजधानी में वह सवार हुआ, इसकी भी जांच हो रही है. हालांकि जिस समय वह पकड़ा गया, उस समय वह नशे में था.
आरोपी जवान हिरासत में
बोगी के शौचालय के पास यह घटना घटी. घटना घटने के बाद तो यात्री दहशत में आ गए. फायरिंग करने वाला सिख रेजीमेंट का रिटायर जवान है. उसका नाम हरपिंदर सिंह बताया गया है. उसके पास लाइसेंसी रिवाल्वर थी. फायरिंग के बाद ट्रेन की एस्कॉर्ट पार्टी ने उसे हिरासत में लेकर सिक्योरिटी कंट्रोल को इसकी सूचना दी. विशेष आदेश पर राजधानी एक्सप्रेस को कोडरमा स्टेशन पर रोक कर आरोपी जवान को उतारा गया.
पुलिस गोली चलने के असली कारणों का पता लगा रही
जवान का कहना है की गोली गलती से चली है. 2019 में रिटायर्ड होने की बात वह कह रहा है. धनबाद के किसी निजी एजेंसी में सिक्योरिटी गार्ड का वह काम करता है. आरपीएफ ने उसके पास से रिवाल्वर के अलावा नई दिल्ली का एक रिजर्वेशन टिकट बरामद किया है. उसका रिजर्वेशन हावड़ा राजधानी में था. संभवत नशे में होने के कारण वह सियालदह राजधानी एक्सप्रेस पर सवार हो गया. सीट नहीं होने के कारण वह बोगी के शौचालय के बगल में खड़ा था. यह अभी अंदेशा है कि नशे में होने के कारण वह लड़खड़ाकर गिर गया होगा, जिसकी वजह से गोली चल गई होगी. या फिर उसकी रिवाल्वर किसी तरह ट्रेन के फर्श पर गिर गई होगी, जिसे गोली चल गई होगी. पुलिस गोली चलने के असली कारणों का पता लग रही है. फायरिंग में किसी को नुकसान नहीं हुआ है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो