देवघर (DEOGHAR) : राजकीय श्रावणी मेला के समापन के साथ ही बाबा मंदिर में स्पर्श पूजा शुरु हो जाएगा. गौरतलब है कि श्रावणी मेला के दौरान पिछले 4 जुलाई से देवघर आने वाले श्रद्धालु पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग के स्पर्श से वंचित हैं.लेकिन श्रावणी पुर्णिमा के दिन दोपहर बाद से आम लोगो के लिए अर्घा हटा दिया जाएगा.श्रद्धालु बाबा का स्पर्श कर पूजा अर्चना कर सकते हैं. देवघर स्थित बाबा मंदिर में स्पर्श पूजा का महत्व है. लेकिन श्रावण मास में अत्यधिक भीड़ होने से स्पर्श पूजा के दौरान हर किसी का जल बाबा पर नही चढ़ पाता था.ऐसे में अर्घा के माध्यम से जालर्पण की योजना बनायी गयी थी जिससे श्रद्धालु बिना स्पर्श के ही श्रावणी मास मे बाबा का जलार्पण करते हैं.
मलमास के कारण भक्त बाबा से लंबे समय तक हुए दूर
इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि बाबा बैद्यनाथ का स्पर्श कर पूजा अर्चना करने से भक्त लंबे समय का इंतज़ार किया है.अब इनकी दूरी समाप्त होने जा रही है.श्रावण पूर्णिमा के दिन से बाबा से भक्त मिलेंगे.श्रावणी पूजा के सफल संचालन होने पर पूर्णिमा के दिन बाबा मंदिर में पहले सरदार पंडा द्वारा विधि-विधान से पूजा की जाएगी फिर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पूजा अर्चना करने के बाद अरघा को हटा दिया जाएगा.
सावन के बाद भादो में भी उमड़ती है श्रद्धालुओं की भीड़
राजकीय श्रावणी मेला के दौरान तो बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ तो उमड़ती ही है. साथ साथ यहाँ भादो के महीने में भी कांवर चढ़ाने वालो की भीड़ उमड़ जाती है.इसको लेकर डीसी विशाल सागर ने आज मंदिर सहित पूरे रुट लाइन का संबंधित अधिकारियों के साथ जायजा लिया.मौके पर बोलते हुए डीसी ने बताया कि श्रावण की तरह प्रशासनिक सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था के बीच जलाभिषेक सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशासन तैयार है.
रिपोर्ट. ऋतुराज सिन्हा