रांची(RANCHI): विधानसभा के नए भवन के लिए जगन्नाथपुर के कूटे गांव में भूमि अधिग्रहण का विरोध हुआ था. इस विरोध में कांग्रेसी नेता और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की भी थे. प्रशासन के द्वारा कानूनी कार्रवाई करते हुए कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था. इसको लेकर कानूनी प्रक्रिया चली. उल्लेखनीय है कि 2015 में नए विधानसभा भवन के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य हो रहा था तो वे स्थानीय लोगों के साथ विरोध पर उतर आए थे. उनके साथ कई लोग थे. यहां पर हर चलाया गया था. इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
पुलिस के साथ हुई थी झड़प
इस दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई थी. नगड़ी थाना में बंधु तिर्की, वासवी कीड़ों, राहुल उरांव, विमल महली, कृष्णा उरांव और मनोज उरांव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने साक्ष्य और गवाहों के अभाव बंधु तिर्की समेत सभी को बरी कर दिया है.