☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

दुमका: तूल पकड़ने लगा आदिवासी छात्र की हत्या का मामला, आदिवासी समाज चक्का जाम कर मुआवजा और नौकरी की कर रहे मांग

दुमका: तूल पकड़ने लगा आदिवासी छात्र की हत्या का मामला, आदिवासी समाज चक्का जाम कर मुआवजा और नौकरी की कर रहे मांग

दुमका (DUMKA) : दुमका जिला के हंसडीहा थाना के ठाड़ी गांव में बीते रविवार को फुटबॉल मैच देखकर लौट रहे सरैयाहाट प्रखंड के कुरमाहाट के रहने वाला आदिवासी छात्र आनंद लाल सोरेन की पीटकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के साथ-साथ पीड़ित परिवार को मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर गुरुवार को भी आदिवासी समाज में आक्रोश देखने को मिला. दुमका जिले के विभिन्न जगहों से पारंपरिक हथियारों के साथ पहुंचे आदिवासी समाज के लोगों गुरुवार सुबह कुरमाहाट हटिया मैदान में महापंचायत बुलाई.

आक्रशित लोगों ने सड़क किया जाम

इस महापंचयत मे निर्णय लिया गया कि जब तक फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी नहीं दी जाती. तब तक के लिए हंसडीहा में चक्का जाम किया जाएगा. इसके बाद दोपहर में सभी लोग हाइवे में आकर सड़क को जाम कर दिया. करीब एक घंटे बाद हजारो की भीड़ हंसडीहा के लिए कूच कर गई. लेकिन तब तक प्रशासन की तरफ से सरैयाहाट के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर के साथ-साथ हंसडीहा, सरैयाहाट, रामगढ़, जामा व जरमुंडी थाना प्रभारी को भी पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा गया. लेकिन आक्रोशित लोगों ने स्थानीय प्रशासन के साथ बातचीत करने से इंकार कर दिया. कहा कि जब तक एसपी या डीसी मौके पर पहुंच जनता के साथ बातचीत कर मांग को पूरी नहीं करते. तब तक किसी भी पदाधिकारी को यहां से उठने तक नहीं दिया जाएगा. मामले की गम्भीरता को देख जरमुंडी से एसडीपीओ भी मौके पर पहुंचे. लेकिन ग्रामीण अपने मांग पर अडिग रहे. चक्क जाम के चलते हंसडीहा दुमका मार्ग पूरी तरह बाधित रहा.

एक आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

यहां बता दें कि इस मामले में मुकेश यादव नामक आरोपी ने बुधवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. जबकि दो नामजद व कई अज्ञात अभी भी फरार हैं.

सुबह से ही अलर्ट थी प्रशासन

आदिवासी महापंचायत और सड़क जाम की सुचना पर प्रशासन सुबह से ही अलर्ट थी. बड़ी संख्या में रिजर्व बलों को सुबह ही हँसडीहा बुला लिया गया था. जरमुंडी एसडीपीओ अमोद नारायण सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संजय कश्यप, बीडीओ महेश्वरी यादव, सर्कल इंस्पेक्टर संजय सुमन, हँसडीहा थाना प्रभारी जीतेन्द्र साहू, तालझारी थाना प्रभारी आनंद साहा, सरैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार, जामा प्रभारी उत्तम पासवान, रामगढ़ प्रभारी अरविन्द कुमार सुबह से ही कैम्प कर हर थे. हँसडीहा दुमका मार्ग पर कई जगहों पर पुलिस बलों के साथ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये थे.

लोगों को सांत कर रोड कराया जाम मुक्त

इस मामले में डीएसपी मुख्यालय बिजय कुमार मौके पर पहुचे और आंदोलनकारियों से वार्ता की जिसके बाद रोड जाम समाप्त हुआ. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस हत्याकांड को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी मामलें के एक एक बिंदुओं पर जाँच करेंगी. घटना में संलिप्त किसी भी अभियुक्त को नहीं छोड़ा जायेगा. 24 घंटे के अंदर सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. प्रावधान के अनुरूप पीड़ित परिवार को मुआवजा मिलेगा.

रिपोर्ट. पंचम झा

 

Published at:26 Oct 2023 08:38 PM (IST)
Tags:jharkhand news jharkhand trending news jharkhand dumka news dumka breaking news dumka policetrible children murder news
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.