जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : बोड़ाम थाना क्षेत्र के केंदडीह गांव के पास सातनाला रोड पर अचानक एक चलती कार में आग लग गई. आग लगने के बाद गाड़ी में सवार लोगों ने बाहर कूद कर अपनी जान बचाई. घटना गुरूवार अहले सुबह की बताई जा रही है. घटना की सूचनी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके बाद कार के मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
मोबाइल सहित अन्य सामान जल कर राख
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार पर करीब पांच से छह महिला और पुरूष सवार थे. सभी लोग हाथीखेदा मंदिर से पूजा कर के अपनी कार से जमशेदपुर की ओर वापस लौट रहे थे. बता दें कि अचानक केंदडीह गांव के पास कार से धुआं निकलते देख चालक कार को खड़ी की और ले गया. और सभी को सहकुशल गाड़ी से निचे उतारा. जिससे लोगों की जान बाल-बाल बच गई. वहीं हादसे के शिकार परिवार की माने तो जलते कार के अंदर ही सभी का मोबाइल फोन समेत अन्य सामान छूट गया और कार धू-धू कर जलती रही. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पटमदा के सर्किल इंस्पेक्टर हीरालाल महतो और बोड़ाम थाना के पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी ली और आवश्यक कार्रवाई किया.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर