रांची(RANCHI): कुवैत के अग्नी कांड की चपेट में आकर 45 भारतीयों में रांची के मोहम्मद अली हुसैन भी शामिल थे. बता दें कि इस घटना ने सभी का दिल दहला दिया है. वहीं आज नई दिल्ली से मृतक मोहम्मद अली हुसैन का पार्थिव शरीर रांची एयरपोर्ट पर लाया गया. जहां मृतक के परिजनों के साथ रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. अली के पार्थिव शरिर देख अली के परिजनों ने अपना आपा खो दिया. जहां अधिकारीयों की ओर से उन्हें समभालने और समझाने का प्रयास किया जाने लगा. साथ ही रांची उपायुक्त ने अली हुसैन के परिजनों से बातचीत कर उनकी हिम्मत बंधाते हुए कहा कि दु:ख की इस घड़ी में पूरा प्रशासन आप सभी के साथ है.
DC ने सौंपा परिजनों को 5 लाख का चेक
कुवैत से रांची एयरपोर्ट में मृत अली हुसैन के शव आने के बाद रांची उपायुक्त नें मुख्यमंत्री झारखंड अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी श्रमिक अनुदान योजना के तहत मृतक के परिजनों को 5 लाख की अनुदान राशि चेक सौंपा साथ ही उनकी हिम्मत बढाते हुए कहा की हम सब आपके साथ हैं.
इंस्टाग्राम से पता चला कुवैत की इस घटना में अली का भी है नाम
अली हुसैन के भाई ने बताया कि अली 15 दिन पहले ही कुवैत रोजगार के लिए गया था वो हर रात को घर वालो से बात किया करता था लेकिन बुधवार को जब उसका कोई कॉल नही आया तो हम परेशान हो गए हमें लगा शायद अली थोड़ी देर बात खुद ही कॉल करेगा लेकिन 13 जून को हमें इंस्टाग्राम से पता चला की कुवैत की इस घटना में अली का भी नाम है तब हमने अपने रिश्तेदारों से यह कंर्फम किया.
हिंदपीडी से निकाला जाएगा आज अली का जनाजा
बता दे कि रांची एयरपोर्ट से अली हुसैन के शव को रांची के हिंदपीडी मृतक के घर ले कर जाया गया. जहां मृतक की मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है मृतक अली के रिश्तेदारो द्वारा उनकी मां और बहन को संभालने की कोशिश की जा रही हैं. वहीं आज मृतक अली का जनाजा हिंदपीडी से निकाला जाएगा और उसे मिट्टी दी जाएगी.