मानपुर (MANPUR): झारखंड में हाथियों का आतंक बदस्तूर जारी है. एक बार फिर गजराज के गुस्से का शिकार एक निर्दोष महिला हो गयी. बता दें रामगढ़ जिला के गोला में जंगली हाथियों के झुंड एक महिला को कुचल कुचल कर मार डाला जबकि एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया है. वहीं घटना के बाद वन विभाग की ओर से खानापूर्ति करते हुए मृतक महिला के परिजनों को 15000 मुआवजा के रूप में दिया गया है.
बता दें हाथियों के झुंड ने आज सुबह 5:00 बजे के लगभग खोखा की एक महिला पूनम देवी पति चंद्रनाथ महतो को जंगली हाथियों ने कुचल कर मार डाला. वहीं हाथियों के झुंड ने पुराना सिरका के रहने वाले 28 वर्षीय युवक रोशन लाल महतो को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया है. बताया गया कि हाथियों के झुंड ने महुआ चुनने गई महिला पूनम देवी को पटक पटक कर कुचल कर मार डाला.
गांव के लोगों को सूचना मिलने के बाद इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई. वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर महिला के शव को हटाया. वही तत्काल सहयोग के रूप में मृतक परिवार के परिजनों को 15 हजार रुपए की राशि दी गई.
वही गांव वालों ने बताया कि अभी भी सिरका गांव के जंगल में 3 जंगली हाथी मौजूद हैं. जो कभी भी गांव की ओर आकर उत्पात मचा सकते हैं. वन विभाग की टीम को हाथियों को भगाने के लिए तत्काल कार्रवाई आरंभ करना चाहिए. गांव के लोग हाथियों के उत्पात से डरे और सहमे हुए हैं.
रिपोर्ट:जयंत कुमार