टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : राज्यपाल ने 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति से संबंधित विधेयक को लौटा दिया है. राज्यभर में यह मुद्दा तूल पकड़ रहा है. विधेयक के वापस किए जाने के बाद पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है. जहां एक तरफ बयानों का दौर गर्म है. यहीं दूसरी तरफ जेएमएम समेत अन्य सत्तारूढ़ दल ने राज्यपाल पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं.
देश में हावी हो रहा भाजपा - महुआ माजी
इसी बीच जेएमएम से राज्यसभा सांसद महुआ माजी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी हावी होते हुए दिखाई दे रही है. कहीं ना कहीं लोग भी ऐसा मानते हैं किसी भी राज्य में उनकी सरकार नहीं है. वहां पर वह किसी भी विकास के कार्य को होने नहीं देना चाहते हैं.
पैसे लेकर काम करने में विश्वास करता है जेएमएम - दीपक प्रकाश
मामले को लेकर राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि महुआ माजी बिना जानकारी के अटपटा बयान देती है. उन्हें ना तो संविधान की जानकारी है और ना ही कानून की. सरकार पर ईडी की करवाई को लेकर कहा कि जेएमएम के लोगों को पैसे लेने में बड़ा अच्छा लगता हैं. जेएमएम पैसे लेकर काम करने में ही विश्वास करता है.