दुमका(DUMKA):झारखंड की उपराजधानी दुमका में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान भले ही अंतिम चरण में यानी 1 जून को है, लेकिन धीरे धीरे दुमका का राजनीतिक पारा गरमाने लगा है.प्रमुख प्रतिद्वंदी पार्टी बीजेपी और झामुमो द्वारा प्रत्याशी की घोषणा के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो चुकी है.
प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पहली बार नलीन सोरेन पहुचे दुमका
बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन लगातार क्षेत्र का दौरा कर रही है. झामुमो द्वारा नलीन सोरेन को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पहली बार रविवार की देर शाम नलीन सोरेन दुमका पहुंचे. उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रो स्टीफन मरांडी और मंत्री बसंत सोरेन भी दुमका पहुंचे. शहर के टावर चौक पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.
गुरुजी को गुरु दक्षिणा में दुमका लोकसभा जीत कर देंगे नलीन
खिजुरिया स्थित शिबू सोरेन आवास पर झामुमो द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में नलीन सोरेन ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि गुरुजी को गुरुदक्षिणा में दुमका लोकसभा सीट जीतकर देंगे.नलीन से सीता के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सीता को घर द्वार में चाचा भतीजी वाला आशीर्वाद है लेकिन चुनाव के मैदान में इस तरह का कोई आशीर्वाद नहीं रहेगा.
चुनाव के मैदान में कोई रिश्ते नाते नहीं होते: मंत्री बसंत
मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि चुनाव के मैदान में कोई रिश्ते नाते नहीं होते. सीता सोरेन घर पर भाभी हो सकती है, लेकिन यहां वो बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर हमारे सामने है, हमलोग उनको प्रत्याशी के रूप में ही लेंगे. सीता के जाने का कोई असर नहीं पड़ेगा.झामुमो एक परिवार है और जब भी किसी ने इस परिवार को छेड़ने का प्रयास किया है तो उन्हें इसकी मंहगी किमत चुकानी पड़ी है.
सभी सीटों पर सोच समझ कर उतारा जाएगा प्रत्याशी
कई सीटों पर इंडिया गठबंधन द्वारा अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सोच विचार कर ही कैंडिडेट उतारा जाएगा क्योंकि लड़ाई एक ऐसे दल से है जो धन, बल, छल अपनाता है. बीजेपी द्वारा भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन काल में भ्रष्टाचार की सीमा क्या थी बताने की आवश्यकता नहीं है, जनता सब जानती है. यही वजह है कि वर्ष 2019 में जनता ने बीजेपी सरकार को उतार फेंकने का काम किया और राज्य की बागडोर झामुमो को देने का काम किया है.
साजिश के तहत हेमंत को जेल में डाला गया, उनके विचारों को बंद नहीं किया जा सकता
हेमंत सोरेन के जेल में रहने पर चुनाव कितना प्रभावित होगा? इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बसंत ने कहा की साजिश के तहत उन्हें जेल में रखने का काम जरूर किया गया है लेकिन उनकी विचारों को बंद नहीं किया जा सकता. उनके विचार और उनके द्वारा चलाए जा रहे राज्य में लाभकारी योजना जनता के बीच में है.उन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे.
निशिकांत दुबे ओझा गुनी के सहारे भविष्यवाणी करते हैं तो झामुमो झाड़ फूंक भी जानती है
गोड्डा से बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे द्वारा कुछ महीनो बाद बसंत सोरेन के झामुमो छोड़ने की भविष्यवाणी पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि इसके लिए निशिकांत दुबे का धन्यवाद करेंगे. निशिकांत दुबे ने कहा है कि बसंत सोरेन मर्द है, कम से कम उन्होंने अपने दल के लोगों को बताने का कार्य किया है कि झामुमो में मर्द ही होते हैं और मर्दों से टकराना ठीक नहीं है.मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि किस ओझा गुनी के बल पर निशिकांत दुबे भविष्यवाणी करते हैं यह सभी जानते हैं.ओझा गुनी के बल पर ही हेमंत सोरेन को सलाखों के पीछे किया है, लेकिन हम लोग झाड़ फूंक भी जानते हैं. बहुत जल्दी हेमंत सोरेन हम लोगों के बीच होंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड के हर घर में हेमंत सोरेन बसता है और हर घर से हमारा स्टार प्रचारक होगा.
सवाल सीता के हैं या उनके द्वारा किसी और के यह जानने का विषय है
बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन द्वारा अपने पति स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की मौत की जांच की मांग के सवाल पर मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि वे तीन टर्म की विधायक है.15 वर्षों से जनता के बीच है.यह ख्याल उस समय उन्हें क्यों नहीं आया जब वो सदन में होती थी. यह सवाल वहां होनी चाहिए थी.आज यह सवाल तब कर रही है जब वे दूसरे दल में है. इसलिए यह सवाल उनके हैं या उनके द्वारा किसी और के हैं यह जानने का विषय है.अभी तो शुरुआत है. समय बीतने के साथ साथ तरकस से एक से बढ़कर एक शब्दबाण निकलेंगे. दुमका लोकसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा.
रिपोर्ट-पंचम झा