रांची (RANCHI): झारखंड मुक्ति मोर्चा और अपने सोरेन परिवार से राजनीतिक रूप से अलग होने वाली जामा से पूर्व विधायक सीता सोरेन का भाजपा में शामिल होने के बाद एक तरफ जहां यह चर्चा का विषय बना हुआ है. तो वहीं अब उनका दर्जा भी बढ़ गया है. बता दें कि सीता सोरेन की सुरक्षा व्यवस्था सरकार के द्वारा बढ़ा दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह दर्जा बढ़ाया है.
जानिए किस तरह की दी गई है सुरक्षा व्यवस्था
झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू और दुर्गा सोरेन की धर्मपत्नी सीता सोरेन ने पार्टी और विधायकी से इस्तीफा देकर बुधवार को भाजपा की सदस्यता ले ली थी. दिल्ली में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली. उसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उन्होंने मुलाकात की. वहीं इस बात की चर्चा है कि वे दुमका से चुनाव लड़ सकती है. मालूम हो कि भाजपा में शामिल होने के बाद झारखंड की राजनीति में एक नया संदेश गया है. सोरेन परिवार को बड़ा झटका लगा है, इधर भाजपा बेहद खुश है. सीता को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जेड (Z) श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था स्वीकृत की है. मालूम हो कि कुछ दिनों पहले ही राज्य सरकार ने सीता सोरेन को वाई (Y) श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई थी. बता दें कि सीता सोरेन तीन बार की विधायक हैं. भाजपा में शामिल होने से पहले उन्होंने पार्टी और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.