सिमडेगा (SIMDEGA) : खेलो झारखंड 2022-23 की प्रतियोगिता में भाग लेकर घर लौट रहे एक छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया. मामला सदर थाना क्षेत्र के पुरनापानी के समीप का है. जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात ट्रैक्टर ने मृतक की बाइक पर जोरदार टक्कर मार दी और ट्रैक्टर की चपेट में आने से छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बारे में ट्वीट करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने छात्र की मौत पर दुख जताया है.
खेलो झारखंड जिला स्तरीय प्रतियोगिता 2022-23 में भाग लेने गया था छात्र
रेंगारी हाई स्कूल में पढ़ने वाले ये छात्र अनमोल केरकेट्टा, बिट्टू, इनोसेंट एक अन्य साथी के साथ खेलो झारखंड जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर एक मोटरसाइकिल से अपने घर बाघचट्टा लौट रहे थे. इसी दौरान पुरनापानी के समीप की ट्रैक्टर की चपेट में आकर इनकी दुर्घटना हो गई. हालांकि ट्रैक्टर चालक घटना के बाद गाड़ी लेकर फरार हो गया. इस दौरान सभी छात्र सड़क पर दर्द से कराह रहे थे. जिसमें एक छात्र अनमोल केरकेट्टा की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई. राहगीरों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से सभी छात्रों को सदर अस्पताल सिमडेगा लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायल छात्रों को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.
झारखंड सरकार खेल विभाग के निदेशक पहुंचे रिम्स, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
रविवार सुबह इलाजरत खिलाड़ियों की स्वास्थ्य स्थिति को जानने झारखंड सरकार खेल विभाग के निदेशक सरोजनी लकड़ा, हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह, ओलंपियन मनोहर टोपनो, खेल समन्वयक देवेंद्र सिंह ये सभी रिम्स पहुंचे. खिलाड़ी और उनके परिजनों से मिलकर इन्होंने इलाज और अन्य जरूरतों की जानकारी ली ताकि हर संभव मदद दी जा सके.
रिपोर्ट: अमित रंजन, सिमडेगा