धनबाद(DHANBAD): धनबाद शहर के स्टेशन रोड में बुधवार को बारिश का कहर दिखा. संयोग अच्छा था कि बहुत बड़ी घटना नहीं हुई. फिर भी तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को आनन -फानन में धनबाद के SNMMCH ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है .लगातार बारिश से अब मकान ढहने लगे हैं. झरिया में आज तड़के एक पुराना मकान ढह गया. जिसमें कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. इधर, धनबाद शहर के स्टेशन रोड में मां काली होटल का छज्जा दोपहर बाद अचानक भरभरा कर गिर पड़ा.पानी से बचने के लिए खड़ा हुआ एक राहगीर भी चपेट में आ गया . जबकि दो होटल के कर्मचारी घायल हुए हैं. स्टेशन रोड पर रेलवे की कई दुकानें हैं.
जगह बढ़ाने के लिए बनाया गया छज्जा ढह गया
उन दुकानों को भाड़े पर दिया गया है. लेकिन जगह बढ़ाने के लिए दुकानों के आगे छज्जा निकाल दिया गया है. वही छज्जा आज ढह गया. धनबाद में लगातार हो रही बारिश अब परेशानी का कारण बन गई है. सड़क पर पानी जमा हो गया है. डेंगू भी डायना फैला रहा है. बारिश का पानी सूखने के बाद डेंगू की बीमारी बढ़ सकती है. हालांकि प्रशासनिक स्तर पर छिड़काव का काम जारी है. इधर, उपायुक्त के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग जिले के तमाम अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है, क्योंकि बारिश अभी आगे भी जारी रहने की संभावना व्यक्त की गई है. कोलियरी का उत्पादन भी प्रभावित हुआ है. सुरक्षा पर भी संकट पैदा हो गया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो