टीएनपी डेस्क: सात साल तक एक युवक ने रिश्ता बनाया और जब उसकी नौकरी लगी तो शादी से मुकर गया. यही शिकायत लेकर एक युवती शनिवार की सुबह थाने पहुंची. इसके बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
बताते चलें कि रामगढ़ जिले के भदानीनगर थाना क्षेत्र की रहनेवाली एक युवती ने लपंगा चौकियाटांड़ निवासी अनिल कुमार बेदिया पर शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में युवती ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक रामगढ़ से शिकायत की है. आवेदन में उसने बताया है कि अनिल कुमार बेदिया विगत सात वर्षों से शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण कर रहा है. सात वर्ष पूर्व उसने अपने माता-पिता से भी मिलाया था, जो दोनों की शादी को लेकर तैयार थे. अनिल बेदिया का कहना था कि रोजगार मिलते ही वो शादी कर लेगा. इस दौरान वो लगातार उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा.
इधर, कुछ माह पहले रेलवे में नौकरी लगने के बाद अनिल बेदिया और उसके परिवार वाले शादी से इंकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि गरीब परिवार की लड़की से वो शादी नहीं करेंगे. इधर अनिल का परिवार उसकी शादी किसी और लड़की से करने की तैयारी में है. पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से इंसाफ की गुहार लगाई है.
इधर, मामला एसपी के पास पहुंचते ही पुलिस इसकी तहकीकात में जुट गई है. कहा जा रहा है कि अगर आरोप सही निकला तो युवक की परेशानी बढ़ सकती है.