सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला की सड़कों पर हर दिन हो रहे सड़क हादसों के बाद किरकिरी झेल रहे ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार से सख्ती बढ़ा दी है. जहां ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार के निर्देश पर आदित्यपुर से लेकर कांड्रा स्थित आधुनिक पॉवर प्लांट तक अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़कों के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों का ऑनलाइन- ऑफलाइन चालान काटा गया.
खड़कई पुल पर अवैध रूप से ठेला लगाकर फल बेच रहे दुकानदारों के ठेलों को जब्त किया गया
वहीं इसके साथ ही खड़कई पुल पर अवैध रूप से ठेला लगाकर फल बेच रहे दुकानदारों के ठेलों को जब्त किया गया. ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि बार- बार चेतावनी देने के बाद भी भारी वाहन चालक और फल विक्रेताओं द्वारा जहां- तहां पार्किंग कर दिया जाता है जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है.
कार्रवाई के बाद ठेला चालकों में हड़कंप मच गया है
वहीं ठेला चालकों की वजह से हर वक्त सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है. इसको देखते हुए शुक्रवार से यह कार्रवाई शुरू की गई है, जो आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि यदि बार- बार ऐसा करते पकड़े गए तो इनका चालान भी काटा जाएगा. अब नियमित रूप से सड़कों पर हो रहे जाम के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. इधर ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई के बाद ठेला चालकों में हड़कंप मच गया है.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल