गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह के खुखरा थाना इलाके के गर्दी और मार्गी के जंगल में बुधवार को सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जिसके बाद पुलिस बल और सीआरपीएफ ने बड़े पैमाने पर विस्फोटक पदार्थ जब्त किया है.
ये सभी नक्सली सामान बरामद
एएसपी सुरजीत कुमार के नेतृत्व में सीआरपीएफ की टीम ने ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च ऑपरेशन के दौरान चार बंडल कोडक वायर के साथ डेटोनेटर, विस्फोटक पाउडर, 111 पीस जिलेटिन, हैकसा ब्लेड के साथ करीब 200 लीटर सेंटोस जब्त किया है. बरामद सारा विस्फोटक पदार्थ नक्सलियों के ठिकानों से जब्त किया गया है.
गुप्त सूचना के आधार पर चलाया जा रहा सर्च अभियान
इधर सर्च ऑपरेशन में मिली सफलता के बाद एएसपी सुरजीत कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि एसपी डॉक्टर विमल कुमार को मिले गुप्त सूचना के आधार पर गार्गी और मार्गी जंगल में सीआरपीएफ के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. गुप्त सूचना था कि पीरटांड़ और डुमरी थाना इलाके के इसी गार्गी और मार्गी जंगल में हार्डकोर नक्सली पवन लंगड़ा और साहबराम मांझी जंगल पहुंचे है. इसी गुप्त इनपुट के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो जंगल से बड़े पैमाने पर विस्फोटक पदार्थ जब्त किए गए. हालांकि सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह