जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): आज विश्व पार्यावरण दिवस है. इसको जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने विश्व अनोखा अंदाज में मनाया. 5 जून को विधायक सरयू राय ने अपने समर्थकों और अन्य संगठनों के साथ साकची के गांधी घाट नदी किनारे स्वर्णरेखा और खरकई नदियों की रक्षा को लेकर धरना दिया. इन लोगों की मांग है कि नदियों को साफ सुथरा रखा जायें. इसके लिए शहर के लोगो को जागरुक किया जाये. ताकि अधिक से अधिक लोग इन नदियों को साफ रखने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. विधायक ने लोगों से अपील की है कि शहरवासी गंदगी को नदियों में नहीं फेंकें.
अनोखे ढंग से सरयू राय ने मनाया पार्यावरण दिवस
सरयू राय ने कहा कि सरकार से भी इन नदियों को साफ करने की मांग की जायेगी. शहरवासी और निजी कंपनियो ने मिलकर इन नदियों को बर्बाद किया है. वहीं वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि लोग अपनी जिम्मेदारी को समझें, तब जाकर नदियों को बचाया जा सकेगा.
'द न्यूज़ पोस्ट' की खबर का असर
आपको बता दें कि 'द न्यूज़ पोस्ट' की ओर से जोर-शोर से स्वर्णरेखा और खरकई नदी की दुर्दशा की खबर प्रमुखता से दिखाई गई थी. आज इसका असर देखने को मिला. जिस पर संज्ञान लेते हुए विधायक सरयू राय ने नदियों की सुरक्षा को लेकर आवाज बुलंद की है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा