देवघर(DEOGHAR):आज संपूर्ण क्रांति दिवस है. आज ही के दिन 1974 में जयप्रकाश नारायण की ओर से बिहार से इसकी शुरुआत की गई थी. देश मे तत्कालीन इंदिरा गांधी की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जेपी आंदोलन शुरू हुई थी. जो संपूर्ण क्रांति के रूप में जाना जाता है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए चलाया गया. उस समय इस आंदोलन ने देश भर में अमिट छाप छोड़ी थी.
देश में दूसरे संपूर्ण क्रांति की आवश्यकता-आरजेडी
वहीं देश की स्थिति को देखते हुए राजद की ओर से समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया . मौके पर पूर्व मंत्री और जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार देश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है .ऐसे में युवाओं को प्रेरित कर दूसरे संपूर्ण क्रांति की आवश्यकता है. वहीं इस धरना में पूर्व मंत्री सुरेश पासवान,जिला अध्यक्ष फनी भूषण यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा