साहिबगंज (SAHIBGANJ) : एक तरफ झारखंड में ईडी और सीबीआई की कर्यवाई से राजनीतिक खलबली मची है. तो वहीं दूसरी तरफ JSSC के परीक्षा का पेपर लीक मामले में छात्राओं का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. वहीं पेपरलीक मामले को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गृह विधानसभा क्षेत्र साहिबगं जिला में बीजेपी के नेतृत्व में छात्राओं ने सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया.
सड़क से सदन तक छात्र करेंगे प्रदर्शन
प्रदर्शन कर रहे छात्राओं का आरोप है कि पेपर लीक होने के बावजूद भी यह सरकार चुप क्यों है. सरकार को दोषियों के खिलाफ उचित करवाई क्यों नहीं रही है. साथ ही छात्रों ने कहा कि एक तो झारखंड में पढ़ा लिखा युवा पीढ़ी बेरो जगर है और दुशरी तरफ परीक्षा से पहले पेपर भी लीक हो रहा है.यदि हेमंत सरकार इस पर करवाई नहीं करती है तो आने वाले दिनों में हम सभी छात्र सड़क से लेकर सदन तक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंग. इस दौरान बीजेपी नेता कुंश्वकर तिवारी सहित कई अन्य कार्यकर्त्ता व छात्र शामिल रहें.
परीक्षा शुरू होने से पहले ही लीक हो चुकी थी परीक्षा पत्र
बता दें कि झारखंड के विभिन्न जिलों में रविवार को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग का परीक्षा विभिन्न केंद्रों में लिया गया. इस परीक्षा में झारखंड के अधिकांश छात्रों ने हिस्सा लिया. लेकिन यह परीक्षा शुरू होने से पहले ही मोबाइल फोन पर पूरा सवाल घूमने लगा. इसके बाद छात्रों ने आरोप लगाया कि परीक्षा पत्र पहले ही लीक हो चुका है.सोशल साइट पर परीक्षा को रद्द करने की मांग उठने लगी.जिसके बाद JSSC ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया.तृतीय पाली में ली गई सामान्य ज्ञान की परीक्षा को रद्द कर दिया गया. वहीं यह ख़बर सांमने आई,छात्र सोच में पड़ गए. इसके बाद से ही झारखंड के विभिन्न जिलों में लगातार छात्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है.
रिपोर्ट. गोविन्द ठाकुर