साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले के उधवा प्रखंड क्षेत्र को स्थानीय विधायक एमटी राजा ने विकास की बड़ी सौगात दिया है. जहां विधायक ने दो अलग-अलग जगहों पर करीब दस करोड़ की लागत से दो योजनाओं का शिलान्यास किया. वहीं उधवा प्रखंड क्षेत्र में करोड़ो की लागत से गंगा किनारे कटावरोधी कार्य का शिलान्यास राजमहल के सांसद विजय हांसदा और विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने पूर्वी प्राणपुर पंचायत के गंगा नदी तट पर 7.54 करोड़ की लागत से गंगा नदी के दाएं तट पर पूर्वी प्राणपुर से श्रीधर कॉलोनी नंबर दस के बीच 6सौ मीटर कटाव निरोधक कार्य का शिलान्यास किया. योजना का शिलान्यास होने से अब गंगा किनारे बसे लोग भयमुक्त रहेंगे.
पढ़ें कैसे लोगों को मिलेगा लाभ
आपको बताये कि यहां प्रति वर्ष सैकड़ों घर व कृषि योग्य जमीन बाढ़ की चपेट में आते है. वर्षों से यहां कटाव निरोधक कार्य नहीं हुआ था. राजमहल सांसद विजय हांसदा ने कहा कि राज्य सरकार निरंतर विकास कार्य कर रहे हैं. सांसद ने आगे कहा कि गंगा किनारे सभी क्षेत्रों में विकास कार्य होगा. विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने कहा कि आज 6 सौ मीटर कार्य का शिलान्यास हुआ. आनेवाले समय में अन्य सभी जगहों का भी कटाव निरोधक कार्य होना है.
लोगों ने विधायक को किया धन्यवाद
वहीं उधवा प्रखंड के पश्चिमी उधवा दियारा पंचायत अंतर्गत मनवारूल उलूम मदरसा में 2.88 करोड़ रुपए की लागत से 50 बेड का छात्रावास का राजमहल विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने विधिवत फीता काटकर शिलान्यास किया. उक्त मदरसा में छात्रावास नहीं रहने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौके पर विधायक एमटी राजा ने कहा कि अब लगातार क्षेत्रों में विकास ही होगा, क्षेत्र में बहुत सारे कार्य अधूरे हैं, जिसे पूरा करना है. छात्रावास का शिलान्यास होने से मदरसा का शिक्षक तथा स्थानीय लोगों ने विधायक का आभार प्रकट किया है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर