साहिबगंज(SAHIBGANJ):झारखंड के साहिबगंज जिले में जमीन के विवाद में खूनी संघर्ष हुआ है.जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में दो छोटे भाइयों ने मिलकर बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी.इस खूनी खेल में एक की मौत हुई है, तो वहीं 4 घायल है.जानकारी के मुताबिक मामला पुरानी रंजीश का बताया जा रहा है.वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें पूरा मामला
मामले में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि बीते बुधवार को मृतक भूप नारायण रजक से उनके सौतेले भाई मुकेश रजक और दिलीप रजक के पुत्र से खेत में पानी गिराने को लेकर कहा सुनी हुई थी.जिस मामले को लेकर गुरुवार को मृतक का सौतेला भाई मुकेश रजक,दिलीप रजक एवं उनके चार बेटे सहित अन्य सहयोगियों ने मिलकर भूप नारायण रजक के घर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमलावरों ने धारदार चाकू से भूप नारायण रजक के पेट में दर्जनों बार वार कर मौत के घाट उतार दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वही घटना के क्रम में चीकू रजक और ओमप्रकाश रजक घायल को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है,जबकि धर्मेंद्र रजक,सरिता देवी को साहिबगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया.घटनास्थल पर एसडीपीओ किशोर तिर्की एवं मुफ्फसिल थाना प्रभारी मदन कुमार, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रुपेश कुमार सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस बल पहुंचकर जांच कर रही है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर