धनबाद(DHANBAD): धनबाद के सदर अस्पताल में बद इंतजाम को खत्म करने, मरीजों को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए नया ड्यूटी रोस्टर जारी किया गया है. लेकिन यह रोस्टर डॉक्टरों को मंजूर नहीं है.
शनिवार को दिया गया था आदेश, अब तक नहीं हुआ लागू
डॉक्टर 12 घंटे की ड्यूटी और उसके बाद ऑन कॉल रहने के निर्देश का वह विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि एक महिला डॉक्टर को तो 18 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है. शनिवार से ही रोस्टर को लागू करने का आदेश था लेकिन डॉक्टर नए रोस्टर पर काम नहीं किए. सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा और सदर अस्पताल के डॉ संजीव कुमार के संयुक्त हस्ताक्षर से यह रोस्टर जारी किया गया है. डॉक्टर लगातार इसका विरोध कर रहे हैं.
डीसी से मिलेंगे डॉक्टर्स
डॉक्टर्स कहना है कि इस रोस्टर के खिलाफ जिले के उपायुक्त से मिलेंगे, वहां से भी अगर कोई समाधान नहीं मिला तो सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे. वहीं, इस मामले में सिविल सर्जन का कहना है कि ड्यूटी रोस्टर में कोई गड़बड़ी नहीं है. किसी भी डॉक्टर को सप्ताह में 48 घंटे से अधिक ड्यूटी नहीं लगाई गई है, गायनी के जिन डॉक्टरों की अधिक समय तक ड्यूटी बताई जा रही है, वह नाइट में ऑन कॉल हैं, देखना है सदर अस्पताल की व्यवस्था सुधरती है या विवाद बढ़ता है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद