Ranchi:- झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन भी हंगामा जोरदार हुआ. भारतीय जानता पार्टी जेएसएससी के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने में लगी है और सीबीआई जांच की मांग की है.
पेपर लीक पर सीबीआई जांच की मांग
भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की जेएसएससी के मुद्दे पर सरकार अपना रुख साफ नहीं कर रही है. एक और युवाओं की बात करती है तो दूसरी ओर इनके राज में पेपर लीक होता है. सरकार मूक दर्शक बनकर सब चीजों को देख रही है. इस मामले में सीबीआई जांच के अनुशंसा बेहद जरूरी है. जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो. सरकार समिति गठन करने का निर्देश दे चुकी है. लेकिन यह तो वही हुआ कि दूध की रखवाली करने का जिम्मा बिल्ली को दिया गया. उन्होंने इसकी निष्पक्ष जांच कोई बाहरी एजेंसी से करने की मांग की है.
भाजपा पर बरसे इरफान अंसारी
इधर इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि जेपीएससी को भाजपा ने बर्बाद कर दिया है अब जेएसएससी को भी खत्म करने पर तुली है . पिछले 8 सालों से जेपीएससी के मामले की सीबीआई जांच कर रही है उसका रिजल्ट अब तक क्या है . उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अब उसे ठीक करने में लगी है sit जांच कर रही है और इस मामले की जड़ तक जाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी.
रिपोर्ट- समीर हुसैन