दुमका (DUMKA): साहिबगंज के बोरियो थाना की पुलिस ने 3 अप्रैल को चटकी पहाड़ से एक महिला का टुकड़ों में बटा शव बरामद किया था. जिसके बाद वस्त्र के आधार पर परिजनों ने उसकी पहचान आंगनबाड़ी सेविका मालोती सोरेन के रूप में की थी. बरामद मानव अंगों को लेकर सहेबजंग पुलिस पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुचीं. जहाँ पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम में चिकित्सकों ने डीएनए जांच के लिए कुछ अंगों से नमूना एकत्र किया है. अब इन नमूनों का मृतका की मां के नमूना से मिलान कराया जाएगा. इसके बाद ही स्पष्ट होगा कि शव सेविका की है या नहीं.
फूलो झानो मेडिकल अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम
बता दें कि बोरियो थाना के सहायक अवर निरीक्षक छबिनाथ किस्कू द्वारा शव के टुकड़े को फूलो झानो मेडिकल अस्पताल लाया गया. सामान्य शाखा की कार्यपालक दंडाधिकारी सुप्रिया किस्कू की निगरानी में अस्पताल में फोरेंसिक विशेषज्ञ डॉक्टर एन अशोक ने जांच के बाद डीएनए के लिए कुछ अंगों से नमूना लिए. वहीं पोस्टमार्टम की सारी प्रक्रिया का वीडियो रिकार्डिंग कि गया. करीब एक घंटे जांच के बाद एएसआइ सारे नमूना को वापस ले गए.
बोरियों थाना के एएसआइ ने बताया कि तीन अप्रैल को पुलिस ने पहाड़ से कुछ मानव अंगों को बरामद किया था. साथ ही शव के समीप महिला के कपड़े आदि पड़े हुए थे. इससे पहले सेविका की मां संजलि टुडू ने 27 अप्रैल को थाने में बेटी के लापता होने की सूचना दी थी. जिसके बाद पहाड़ से शव मिलने के बाद मां ने वहां पड़े कपड़ों से बेटी के शव की पहचान की. वहीं इस मामले में मृतका के पति को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन वह अपनी पत्नी की हत्या से साफ इनकार कर रहा है. पुलिस द्वारा बताया गया कि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल सकेगा.
रिपोर्ट. पंचम झा