धनबाद(DHANBAD) | गुरुवार को झरिया में एक समय के कोयलांचल के "बेताज बादशाह" रहे सूर्यदेव सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई. इस पुण्यतिथि में अच्छी भीड़ भी जुटी. लोगों ने सूर्यदेव सिंह को श्रद्धांजलि दी. "सिंह मेंशन" के लोग तो आयोजक ही थे लेकिन वहां मौजूद लोगो की आंखे "इंदौरी " में रहने वाले लोगों को बहुत देर तक तलाशती रही. पिछले साल तक सूर्यदेव सिंह की पत्नी कुंती देवी और रामधीर सिंह की पत्नी पूर्व मेयर इंदु देवी समूचे कार्यक्रम में साथ -साथ रहती थी. दोनों सगी बहने भी है. लेकिन इस वर्ष इंदु देवी पहुंची जरूर लेकिन सिर्फ औपचारिकता के लिए. श्रद्धांजलि अर्पित की और वापस लौट गई. उनके साथ पुत्रवधू आसनी सिंह भी थी. सिंह मेंशन के लोगों से कोई बातचीत नहीं हुई. मतलब "सिंह मेन्शन " और "इंदौरी" में भी खटपट की शुरुआत हो गई है. यह खटपट सूर्यदेव सिंह की पुण्यतिथि पर साफ -साफ दिखा. इंदौरी में रामधीर सिंह का परिवार रहता है.
आजीवन कारावास की सजा काट रहे है रामधीर सिंह
रामधीर सिंह फिलहाल आजीवन कारावास की सजा काट रहे है. अपने चचेरे भाई नीरज सिंह हत्याकांड में साजिश रचने के आरोप में सूर्यदेव सिंह के दूसरे बेटे संजीव सिंह भी अभी धनबाद जेल में ही है. रघुकुल से तो विवाद ही चल रहा है. सिंह मेंशन और रघुकुल के बीच दुश्मनी की मोटी दीवार खींच गई है. यह दुश्मनी घटने के बजाय बढ़ती जा रही है. 2019 के चुनाव में सिंह मेंशन की रागिनी सिंह और रघुकुल की पूर्णिमा नीरज सिंह के बीच चुनावी लड़ाई हुई थी. जिसमें पूर्णिमा नीरज सिंह ने बाजी मार ली और वह अभी कांग्रेस से विधायक है. लेकिन इंदौरी के बारे में बहुत कुछ साफ-साफ पता नहीं चल रहा था लेकिन कल के कार्यक्रम ने यह बता दिया कि सिंह मेन्शन और इंदौरी में भी रिश्ते ठीक-ठाक नहीं रहे. रामधीर सिंह की बहू आसनी सिंह अभी हाल- फिलहाल तक जनता मजदूर संघ कुंती गुट की उपाध्यक्ष थी. लेकिन उन्होंने यह कह कर इस्तीफा दे दिया कि बीसीसीएल मैनेजमेंट को पत्र लिखने के लिए जब एक लेटर पैड का डिमांड किया गया तो उन्हें नहीं दिया गया. फिलहाल जनता मजदूर संघ, कुंती गुट में रामधीर सिंह परिवार का कोई सदस्य पदाधिकारी नहीं है.
कोयला किंग सुरेश सिंह की हत्या के बाद से ही शशि सिंह हैं फरार
कोयला किंग सुरेश सिंह की हत्या के बाद से ही रामधीर सिंह के पुत्र शशि सिंह धनबाद छोड़ दिए है. सुरेश सिंह की धनबाद क्लब में एक शादी समारोह में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस समय सिंह मेंशन और सुरेश सिंह के बीच विवाद चरम पर था. रामधीर सिंह का परिवार भी पहले सिंह मेंशन में ही रहता था लेकिन अब इंदौरी में यह परिवार रहता है. फिलहाल सूर्यदेव सिंह गठित जनता मजदूर संघ के तीन टुकड़े हो गए है. एक कुंती गुट है तो दूसरा बच्चा गुट है तो तीसरा जनता श्रमिक संघ है. वैसे चर्चा यह भी है कि जनता मजदूर संघ का चौथा गट भी जल्द ही आकार लेगा, इसके प्रयास किए जा रहे है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो