रांची(RANCHI): रांची में आत्महत्या के मामले से पुलिस सन रह गई. जिस युवक को पुलिस ने थाने में बैठा कर घंटों पूछताछ की उस युवक का शव फंदे से झूलता उसके कमरे में बरामद किया है. इस घटना के बाद पुलिस में भी हड़कंप मच गया. आखिर क्या पूछताछ हुई और क्या यही वजह है कि युवक ने आत्महत्या कर लिया या फिर किसी का दबाव युवक पर था जिस वजह से उसने ज़िंदगी को खत्म करने का फैसला किया. सवाल पुलिस के चारों ओर घूम रहे है. जिसे अब सुलझाने की कोशिश की जा रही है.
दरअसल रांची पुलिस को एक इनपुट मिली. जिसके बाद 22 नवंबर को रवि को थाना बुलाया. उसके मोबाईल फोन में हथियार की तस्वीर मिली. पुलिस को शक हुआ कि आखिर हथियार की तस्वीर इस युवक के फोन में क्या कर रही है. लेकिन कोई साक्ष्य उसके खिलाफ नहीं थे. आखिर में उससे इस पूरे मामले में पूछताछ की गई. जिसमें जानकारी सामने आई की उससे हथियार सप्लायर संपर्क कर रहा था. और सप्लाई कराना चाह रहा था. लेकिन उसने कभी हथियार की सप्लाई नहीं की है. रवि के फोन में जिस युवक ने हथियार की तस्वीर भेजी थी वह यूपी का रहने वाला है. पुलिस इस नंबर की जांच कर रही है.
इस पूरे मामले में सिटी डीएसपी केवी रमन ने बताया कि 22 नवंबर को संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलने के बाद युवक से पूछताछ की गई थी. लेकिन अचानक उसके आत्म हत्या का मामला सामने आया है. इसमें पूरी तह तक जाने की कोशिश पुलिस कर रही है. मोबाईल से बरामद नंबर और अन्य पहलू पर जांच तेज की गई है.
वहीं मृतक के परिजन चंदन ने कहा कि 22 नवंबर पुलिस ने रवि से पूछताछ की थी. लेकिन इसके बाद इस तरह की घटना ने सब को चौका दिया है. आखिर कैसे और क्यों उसने आत्म हत्या कर लिया. पुलिस इस पर जांच करें. वहीं पूरे मामले में दीपेश से पूछताछ कर कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि रवि का शव लालपुर थाना क्षेत्र के वर्धमान कंपाउंड स्थित उसके कमरे से बरामद किया गया है. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम रिम्स में कराया गया और फिर परिजनों को सौप दिया गया. पुलिस इस आत्म हत्या के गुत्थी को सुलझाने में लगी है.
.jpg)