रांची में एक साल से नहीं है ट्रैफिक एसपी, संजय सेठ ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में क्या लिखा, जानिये


रांची (RANCHI): रांची में ट्रैफिक एसपी का पद एक साल से रिक्त पड़ा है. इस वजह से ट्रैफिक से संबंधित कई काम बाधित हो रहे हैं. इस मामले को लेकर सांसद संजय सेठ ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र लिखा है. जिसमें सांसद ने मुख्यमंत्री से अविलंब रांची में ट्रैफिक एसपी की पदस्थापना करने का आग्रह किया है. इसके साथ ही राजधानी रांची सहित जमशेदपुर धनबाद और बोकारो में पुलिस कमिश्नर का पद भी सृजित करने का आग्रह किया है.
सांसद ने कहा है कि रांची में आबादी का दबाव बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही वाहनों की बढ़ती संख्या के कारण यातायात व्यवस्था भी चरमराई हुई है. दुर्भाग्य है कि बीते 1 वर्ष से राजधानी में कोई ट्रैफिक एसपी नहीं है. ट्रैफिक एसपी नहीं होने के कारण यातायात की व्यवस्था और भी बेपटरी होती दिख रही है. एक तरफ सरकार रांची को स्मार्ट सिटी बनाने और यहां के ट्रैफिक व्यवस्था को अत्याधुनिक करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है, तो दूसरी तरफ यहां ट्रैफिक एसपी का ही नहीं होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. आए दिन सड़कों पर लगने वाला जाम और इसके चलते होने वाली समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. एंबुलेंस, स्कूल बस जैसे वाहन भी कई बार जाम में फंसे दिखते हैं.
सांसद ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री को कहा है कि झारखंड में राजधानी रांची के अलावे जमशेदपुर, धनबाद और बोकारो तीन अन्य प्रमुख शहर हैं, जो बड़ी आबादी वाले शहर हैं. बड़े औद्योगिक क्षेत्र वाले शहर हैं. राजधानी सहित इन तीनों शहरों में बढ़ती आबादी और अन्य विभिन्न परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस कमिश्नर का पद सृजित किया जाना अब समय की जरूरत बन चुका है. इन शहरों के लिए पुलिस कमिश्नर के पद का सृजन कर, उन्हें पदस्थापित किया जाए ताकि इन चारों शहरों में कानून व्यवस्था और बेहतर तरीके से संचालित हो सके. आम लोगों को पर्याप्त सुरक्षा मिल सके। अधिकारियों पुलिसकर्मियों के बीच बेहतर समन्वय हो सके.
4+