रांची (RANCHI): राजधानी रांची में सोशल मीडिया के जरिए ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है. इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती का फायदा उठाकर एक युवक ने 12वीं की छात्रा से करीब 10 लाख रुपये के सोने और हीरे के जेवरात ले लिए. शिकायत मिलने पर लालपुर थाना में आरोपी अभिमन्यु चौधरी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. आरोपी जोड़ा तालाब रोड नंबर चार का रहने वाला बताया जा रहा है.
कैसे शुरू हुआ मामला: इंस्टाग्राम से दोस्ती
छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसकी आरोपी युवक से पहचान इंस्टाग्राम पर हुई थी. कुछ समय तक सामान्य चैटिंग होती रही. धीरे-धीरे युवक ने विश्वास जीतने की कोशिश की.
पहले उसने छात्रा से 5000 रुपये उधार मांगे. इसके बाद नकली HIV रिपोर्ट दिखाते हुए खुद को HIV पॉजिटिव बताया और इलाज के लिए आर्थिक मदद की मांग की. भावुक होकर छात्रा ने सोने की छह अंगूठियां आरोपी को दे दीं.
ब्लैकमेल और धमकी का आरोप
जब छात्रा ने वापस गहने और पैसे मांगे तो आरोपी ने धमकाना शुरू कर दिया. आरोप है कि युवक ने कहा कि उसके पास छात्रा की आपत्तिजनक फोटो है और वह उन्हें इंटरनेट पर वायरल कर देगा. डर की वजह से छात्रा ने उसे और भी जेवरात सौंप दिए. पुलिस के अनुसार, अब तक छात्रा से लगभग 10 लाख रुपये के कीमती आभूषण ले लिए गए.
सोने की चेन छीनने का आरोप
शिकायत में बताया गया कि 1 दिसंबर को आरोपी ने छात्रा को डिस्टिलरी पुल के पास मिलने बुलाया. वहां उसने छेड़खानी की, विरोध करने पर उसका गला दबाया और जान से मारने तथा रेप की धमकी दी. इसी दौरान उसने छात्रा की सोने की चेन छीन ली और भाग गया.
पुलिस जांच में जुटी
लालपुर थाना ने छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है. पुलिस साइबर एंगल और इंस्टाग्राम चैट की भी जांच कर रही है. आरोपी की तलाश जारी है. यह मामला दिखाता है कि सोशल मीडिया पर बन रहे संबंध हमेशा सुरक्षित नहीं होते. खासकर नाबालिगों और छात्रों के लिए यह एक बड़ी सीख है कि ऑनलाइन दोस्ती करते समय सतर्क रहना जरूरी है.
