- News Update
- Jharkhand News
रांची(RANCHI )- शहर के डोरंडा में स्थित एक दुकान में आग लग गई है. सुबह-सुबह आग चिंगारी देखी गई और देखते ही देखते पूरी दुकान में आग फैल गई. इससे लाखों के नुकसान की आशंका है. आग कपड़े की दुकान में लगी.
जानिए घटना के बारे में विस्तार से
आग लगने की यह घटना डोरंडा थाना क्षेत्र के क्लच लाइफ स्टाइल टेक्सटाइल की दुकान में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह 5 बजे दुकान के अंदर से धुआं निकल रहा था. इसके बारे में जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई. सूचना देने के काफी देर बाद दमकल की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची.तब तक सब कुछ स्वाहा हो गया था.कपड़े की इस दुकान में कुछ भी नहीं बचा था.दुकान मालिक के अनुसार आग लगी कि घटना में लाखों का नुकसान हुआ है.
Thenewspost - Jharkhand
50+
Downloads
4+
Rated for 4+

