रांची (RANCHI): झारखंड को वंदे भारत ट्रेन की दूसरी सौगात जल्द मिलने वाली है. दरअसल रांची से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है. इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपने सोशल साइट पर इस ट्रेन के परिचालन को लेकर प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. बता दें कि इससे पहले रांची से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो चुकी है. अब रांची से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन जल्द शुरू किया जाएगा.
दक्षिण पूर्व रेलमंडल ने शुरू की तैयारी
मिली जानकारी के अनुसार रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर दक्षिण पूर्व रेलमंडल ने तैयारी शुरू कर दी है. यह ट्रेन रांची से हावड़ा और हावड़ा से रांची के बीच चलाई जाएगी. सूत्रों के अनुसार वर्तमान में वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन पुरूलिया, टाटानगर, घाटशिला और खड़गपुर के रास्ते होगा. वहीं इस ट्रेन का ठहराव मुरी, पुरूलिया, टाटा, खड़गपुर मे होगा. वहीं रांची, टाटानगर और कोलकाता के यात्रियों को इस ट्रेन के परिचालन से काफी सुविधा मिलेगी. संभावना जताई जा रही है कि 24 सितंबर को रांची से इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा. जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रांची से हावड़ा के लिए रवाना करेंगे.