रांची(RANCHI): राजधानी रांची के बड़े जमीन कारोबारी और बिल्डर विजय जैन से राहुल गैंग ने एक करोड़ की रंगदारी मांगी है. रंगदारी मांगे जाने के बाद बिल्डर का परिवार में डर का माहौल है साथ ही पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी है. साथ ही गोंदा थाना में शिकायत दर्ज कराया गया. पूरे मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस जांच में जुटी है. कॉल करने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है.
बता दे कि गैंगस्टर राहुल सिंह के द्वारा रांची के बड़े कारोबारी में शुमार विजय जैन को इंटरनेट कॉल किया गया. फोन उठाते के साथ ही फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद का नाम राहुल सिंह बताया.और एक करोड़ रुपये रंगदारी की मांग की है. पैसा नहीं पहुँचने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है. धमकी भरे कॉल कई बार किए गए है. जिसके बाद गोंदा थान में मामले की शिकायत की गई है.मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को भी पीड़ित ने दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
बता दे कि यह कोई नया मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार अलग अलग गैंग के द्वारा रांची के बिल्डर जमीन कारोबारी को धमकी दी गई है.प्रिंस खान से लेकर सुजीत सिन्हा और अमन गैंग के टारगेट पर रांची के कारोबारी है. कई बार वारदात को अंजाम दिया गया. जिसका खुलासा बाद में पुलिस ने किया है.
.jpg)